Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
किन्नरों के चंगुल से युवक को नहीं छुड़ा पा रही पुलिस - Sabguru News
Home India City News किन्नरों के चंगुल से युवक को नहीं छुड़ा पा रही पुलिस

किन्नरों के चंगुल से युवक को नहीं छुड़ा पा रही पुलिस

0
किन्नरों के चंगुल से युवक को नहीं छुड़ा पा रही पुलिस
kanpur youth abducted by kinners
kanpur youth abducted by kinners
kanpur youth abducted by kinners

कानपुर। किन्नर लोगों की बालाएं अपने सिर लेकर उन्हे हमेशा खुश रहने की दुआ देते हैं, लेकिन हैरत की बात यह है कि आज वहीं किन्नर अपहरणकर्ता बन बैठे हैं।

किन्नरों ने एक ऐसे युवक का अपहरण कर लिया। जिसकी छह दिन बाद शादी है और शनिवार को तिलक का कार्यक्रम पूरे रीति रिवाज से हुआ। बेटे के अपहरण की खबर मिलते ही खुशी वाले घर में मातम पसर गया। जहां अपहरणकर्ताओं की धमकी मिलने के बाद पीडि़त परिवार ने थाने में तहरीर दी है।

दरअसल नौबस्ता थानाक्षेत्र के चंदन नगर निवासी उमाशंकर का बेटा शुभम का शनिवार को तिलक समारोह था। परिवार के मुताबिक समारोह के बाद बेटा दोस्तों के साथ क्षेत्र में टहल रहा था।

इसी बीच एक कार आई और दोस्तों को धक्का देखकर गिराया दिया और शुभम को अपने साथ कार में बैठा कर ले गए। जबकि शुभम के दोस्त वापस घर आकर परिवार को आपबीती बयां की। इधर घटना की जानकारी होने के बाद परिवार में हड़कम्प मच गया और बेटे की तलाश शुरु कर दी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।

रविवार की सुबह सौरभ के मोबाइल पर फोन आया कि मैं शुभम बोल रहा हूं और मुझे किन्नरों ने अपहरण कर कहीं गांव के इलाके में रखा है और जल्दी पुलिस को लेकर आओ मुझे बचा लो। वहीं शुभम का फोन कट हो गया।

मामले की जानकारी होने पर पीडि़त परिवार नौबस्ता थाने पहुंचे। एसओ राजदेव प्रजापति ने मामले को गंभीरता से लेकर जिस नंबर से फोन आया उसे सर्विलांस पर लगाकर अपहृत युवक की तलाश शुरु कर दी। घाटमपुर के पास उनकी आखिरी लोकेशन मिली। पुलिस के पहुंचने से पहले वह लोग भाग निकले।

बोले सीओ गोविन्दनगर

घटना के बारे पूछतांछ के लिए एसओ के फोन मिलाया गया। लेकिन उनका नंबर व्यस्त होने के कारण सीओ गोविंद नगर विशाल पांडेय से बाचतीत की गई। उन्होंने बताया कि परिजनों की सूचना और किडनैपिंग की तहरीर मिलने के बाद पुलिस लड़के की तलाश में जुट गई है।

एक साल पूर्व किन्नर से हुई थी बहस

पीडि़ता उमाशंकर ने बताया कि पिछले साल होली के त्योहार में इलाके में रहने वाले खुशबू किन्नर के साथ उसकी बहस हुई थी। उस वक्त उसने शुभम को धमकी दी थी। कि तुम्हें भी किन्नर बनाकर ही छोड़ूंगा। फिलहाल बेटे के लापता होने के बाद से किन्नर और उसके साथी भी घर से फरार हैं।