अजमेर। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल ने रविवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग की मिसिंग लिंक सडक योजनान्तर्गत कल्याणीपुरा से धोलाभाटा बालूपुरा सडक निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस सडक निर्माण में एक करोड चौदह लाख रुपए की लागत आएगी।
शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर भदेल ने कहा की भाजपा सरकार ने जो आम जनता से जो वादे किए हैं उन्हें पूरा किया जाएगा। आम-जन को विकास कार्यों का लाभ मिले यही सरकार की मंशा है।
आजादी के बाद पहली बार बनने जा इस सडक के निर्माण के पूरा होने पर क्षेत्र के लोगों को सीधे शहर से जुडने का अवसर मिलेगा। यह सडक आने वाले समय में बहुउपयोगी साबित होगी। तीन किलोमीटर लंबी इस सडक के जरिए तीन गांव जुड जाएंगे।
सडक बनने के बाद कल्याणीपुरा, धोलाभाटा, बालुपुरा से नसीराबाद मुख्य मार्ग पर जाने वाले लोगो को रेलवे क्रॉसिंग से निजात मिलेगी। रेलवे क्रॉसिंग के कारण थम जाने वाले यातायात की समस्या भी समाप्त हो जागी जिससे समय की बचत होगी।
पशु चिकित्सालय की घोषणा
भदेल ने बालुपुरा ग्राम में शीघ्र ही एक जानवरों के अस्पताल (डिस्पेंसरी) खोले जाने की भी घोषण की। इस अवसर पर उपमहापौर सम्पत सांखला ने कहा कि भाजपा केे नेता बिना वोटों की राजनीति किए आमजन के लिए विकास कार्य करने में विश्वास रखते हैं। भाजपा उपाध्यक्ष घीसूलाल गढवाल, पार्षद पिंकी गुर्जर, मण्डल अध्यक्ष सोहन शर्मा व बलराज कच्छावा सहित अन्य ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में कुसुम शर्मा, सीमा गोस्वामी, प्रभा शर्मा, बीना गोयल, पार्षद संतोष मौर्य, पूर्व पार्षद श्याम तंवर, शंकर रावत, मोहन राजोरिया, महावीर भडाणा, रजंन शर्मा, अरुण शर्मा आदि भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शहर जिला मंत्री राजेश घाटे ने किया।