चंडीगढ़। 62 साल की कनाडा के ओंटारियो की विवादित लेस्बियन नेता प्रीमियर कैथलीन विन ने बुधवार को फ्लाइंग सिख मिल्खा के साथ रेस लगाई।
फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह और कैथलीन विन एक किलोमीटर साथ-साथ दौड़े। इस मौके पर मिल्खा सिंह ने बताया कि यह रेस कंपटीशन नहीं है यह रेस भारत और कनाडा की दोस्ती की प्रतीक है।
मिल्खा ने बताया कि बीते वर्ष 15 अगस्त को कनाडा के टोरंटो में एक सम्मान समारोह में उनकी मुलाकात प्रीमियर कैथलीन विन से हुई थी। वह एक अच्छी एथलीट रही हैं, और अब मैराथन में ही हिस्सा लेती हैं। एक एथलीट होने के नाते वह मुझे जानती हैं।
वह अपने जमाने में शानदार एथलीट रहीं हैं और 400 मीटर रेस दौड़ीं थीं और अब मैराथन में ही हिस्सा लेती हैं। कनाड़ा में कैथलीन ने मिलने पर मिल्खा सिंह ने उनसे दौड़ लगाने का वादा किया था, जिसे उन्होंने आज पूरा कर दिया।
मिल्खा सिंह के दौड़ पर हामी भरने के बाद कैथलीन ने कहा था कि जब वह चंडीगढ़ आएंगी तो सुखना लेक पर रेस लगाएंगी।
मिल्खा सिंह ने कैथलीन को बताया था कि चंडीगढ़ में रनिंग के लिए सुखना से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती। मिल्खा सिंह ने कहा कि यह दौड़ कोई कंपटीशन नहीं है। यह तो एक किलोमीटर की फ्रेंडली रन है।