अजमेर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने बुधवार अजमेर दरगाह की जियारत की।
हुसैन बुधवार को अजमेर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर मखमली चादर व अकीदत के फूल पेश किए। इस दौरान शाहनवाज ने ख्वाजा साहब से देश में अमनचैन व खुशहाली के लिए दुआ मांगी।
हुसैन ने दरगाह जियारत के बाद कहा कि आतंकवाद मिटाने व देश में अमन व शांति के लिए प्रधानमंत्री मोदी ठोस कदम उठा रहे हैं, ताकि देश में आतंकवाद का सफाया हो सके। आतंकवाद को लेकर जयपुर में बड़ा सम्मेलन हो रहा है।
शाहनवाज ने कहा कि वह हमेशा ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह जियारत करने आते हैं। समंदर चिश्ती व दौलत चिश्ती ने शाहनवाज को दरगाह जियारत कराई।
दरगाह जियारत के दौरान भाजपा शहर अध्यक्ष अरविंद यादव, इब्राहिम पखर, अपसान चिश्ती व सचिव वाहिद हुसैन अंगारा तथा अब्दुल बारी चिश्ती ने भी शाहनवाज की दस्तारबंदी करके इस्तकबाल किया और तबर्रुक भेंट किया।