माउण्ट आबू। माउण्ट आबू स्थित सीआरपीएफ की आन्तरिक सुरक्षा अकादमी में गुरूवार को आन्तरिक सुरक्षा में चुनौतियां व उनमें केरिपुबल की भूमिका विषय पर सेमीनार की शुरुआत हुई। सेमिनार का उद्घाटन सीआरपीएफ के डॉयरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस प्रकाश मिश्रा ने किया।
उल्लेखनीय है कि माउण्ट आबू स्थित इसी अकादमी में वर्ष 1991 में सीआरपीएफ के सीधे नियुक्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों ने अपना मूल प्रशिक्षण प्राप्त किया था और आज उन्हें देश के विभिन्न भागों में पुलिस सेवा को करते हुए 25 वर्ष पूरे हो रहे है। एक प्रकार इस सेमिनार में केरिपुबल के 1991 के पुलिस अधिकारियों का अपने प्रशिक्षण स्थल पर पुनर्मिलन भी हो रहा है।
माउण्ट आबू की आन्तरिक सुरक्षा अकादमी में वर्ष पर्यन्त विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम, कोर्स व सेमिनार आयोजित करके केरिपुबल के साथ साथ भारतीय पुलिस सेवा अधिकारियों, प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
गुरूवार को आयोजित सेमिनार में इसी अकादमी में लम्बे समय तक प्रशिक्षक रहे सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक मुर्गेशन के साथ में गुजरात सरकार के द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद पर्वतारोहण संस्थान की प्रधानाचार्य चौला जागिरदार को उनके उल्लेखनीय कार्यों एवं योगदान के लिए सम्मानित किया गया।