चाईबासा। करायकेला थाना के लान्दुपदा गांव मे एक प्रेमी युगल को छुड़ाने गए चक्रधरपुर के एसडीपीओ एवं करायकेला थाना प्रभारी को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया।
घटना गुरूवार देर रात की है। उन्हें छुड़ाने में पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। इस दौरान एक ओर जहां ग्रामीणों ने पुलिस पर पत्थर और तीर चलाए। वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने फांयरिग की। घटना में एसडीपीओ सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराय़ा गया है।
पश्चिमी सिहभूम एसपी माईकल राज ने बताया कि एक प्रेम प्रसंग के मामले की जांच के लिए पुलिस लान्दुपदा गांव गई थी, जहां एक ही गोत्र के युवक-युवती के बीच प्रेम और अवैध संबंध का मामला था।
उन्होंने कहा कि वहां के आक्रोशित ग्रामीण युवक-युवती एवं लड़के के परिवार को जिन्दा जलाने के प्रयास में थे। लेकिन पुलिस के प्रयास से प्रेमी युगल को थाना ले आया गया। उसके बाद फिर पता चला कि ग्रामीण युवक के परिजनों के साथ-साथ उसके घर को जलाने का प्रयास कर रहे है।
सूचना मिलते ही एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस की टीम युवक के परिजनों को सुरक्षा देने गांव पहुंची। जहां ग्रामीणों ने पुलिस को बंधक बना लिया। उन्होंने बताया कि काफी मशक्कत के बाद सभी पुलिसकर्मियों को ग्रामीणांे के चगुंल से छुड़ाया गया।
उन्होंने कहा कि इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस ने हल्का बल प्रयोग के साथ-साथ दो चक्र गोलियां भी चलाई। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से पत्थर चलाए जाने से एसडपीओ सहित चार पुलिस कर्मी घायल हो गए। एसपी ने कहा कि फिलहाल वहां की स्थिती अभी नियंत्रित, लेकिन तनावपूर्ण है।