पठानकोट। पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले को लेकर एनआईए की टीम की ओर से पंजाब पुलिस के साथ मिलकर सुजानपुर के अंतर्गत आते खदावर, बसरूप, फलोरा, कलेसर, इट्टी आदि गांवों में वायुसेना में कार्यरत ठेकेदार के पास काम करने वाले लोगों तथा उनके घरों में गहनता से पूछताछ एवं जांच- पड़ताल की।
जांच टीम के अधिकारियों की ओर से हर घर में लगभग डेढ़ से 2 घंटे तक तलाशी ली गई। उनके बैंक खातों की पासबुकें भी खंगाली गईं। एनआईए टीम जांच अधिकारी वाईएस ठाकुर के नेतृत्व में रविवार सुबह लगभग 11 बजे गांव खदावर पहुंची व एयरबेस में ठेकेदार के पास कार्यरत रमन कुमार के घर एक घंटा जांच की।
उपरांत गांव बसरूप के प्रवीण कुमार, जो एयरफोर्स कैंटीन में हलवाई का कार्य करता है के घर पहुंचे व जांच की। उसके बाद गांव फलोरा में अमरीक सिंह व कलेसर के शिव कुमार के घर पहुंच कर उनके घरों की जांच की गई। उसके बाद गांव इट्टी व अन्य स्थानों पर जांच के लिए टीम रवाना हो गई।
वहीं इस संबंधी खदावर निवासी रमन कुमार से बात की तो उसने बताया कि एयरबेस में जितने भी लोग कार्य कर रहे हैं, सबसे पूछताछ हो रही है। इस संबंधी जब एनआईए टीम के जांच अधिकारी वाईएस ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने केवल इतना ही कहा कि जांच चल रही है। एयरबेस आतंकी हमले की जांच कर रही एनआईए की टीम के राडार पर एयरबेस की चारदीवारी से सटे गांवों में स्थित गुज्जरों के डेरे भी हैं।