Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जगजीत सिंह ने दिया गजल गायकी को नया आयाम - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood जगजीत सिंह ने दिया गजल गायकी को नया आयाम

जगजीत सिंह ने दिया गजल गायकी को नया आयाम

0
जगजीत सिंह ने दिया गजल गायकी को नया आयाम
remembering ghazal maestro Jagjit Singh on 75th birth anniversary
remembering ghazal maestro Jagjit Singh on 75th birth anniversary
remembering ghazal maestro Jagjit Singh on 75th birth anniversary

मुंबई। बॉलीवुड में जगजीत सिंह का नाम एक ऐसी शख्सियत के तौर पर याद किया जाता है जिन्होंने अपनी गजल गायकी से लगभग चार दशक तक श्रोताओं के दिल पर अमिट छाप छोड़ी।

आठ फरवरी 1941 को राजस्थान के श्रीगंगानगर में जन्में जगजीत सिंह के बचपन का नाम जगमोहन था लेकिन पिता के कहने पर उन्होंने अपना नाम जगजीत सिंह रख लिया। बचपन के दिनों से ही जगजीत सिंह संगीत के प्रति रुचि रखा करते थे। उन्होंने संगीत की शिक्षा उस्ताद जमाल खान और पंडित छगनलाल शर्मा से हासिल की।

वर्ष 1965 में पार्श्वगायक बनने की तमन्ना लिए जगजीत सिंह मुंबई आ गए। शुरूआती दौर में जगजीत सिंह को विज्ञापन फिल्मों के लिए गजल गाने का अवसर मिला। इस दौरान उनकी मुलाकात चित्रा पार्श्वगायिका दत्ता से हुई। वर्ष 1969 में जगजीत सिंह ने चित्रा से शादी कर ली। इसके बाद जगजीत-चित्रा की जोड़ी ने कई अलबमों में अपने जादुई पार्श्वगायन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

जगजीत सिंह ने प्राइवेट अलबम में पार्श्वगायन करने के अलावा कई फिल्मों में भी अपनी मधुर आवाज से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया है। वर्ष 2003 में जगजीत सिंहको भारत सरकार की ओर से पद्मभूषण से समानित किया
गया। अपनी गायकी से श्रोताओं के बीच अमिट छाप छोडऩे वाले जगजीत सिंह ने 10 अक्तूबर 2011 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

जगजीत सिंह के गाये सुपरहिट गानो की लंबी फेहरिस्त में कुछ है: होठो से छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो, झुकी झुकी सी नजर, तुम इतना क्यों मुस्कुरा रहे हो, तुमको देखा ता ये याल आया, ये तेरा घर ये मेरा घर, चिट्ठी ना कोई संदेश, होश वालों को खबर क्या आदि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here