मुंबई। महाराष्ट्र के सहकार मंत्री चंद्रकांत दादा पाटील के वाहन के फैंसी नंबर प्लेट पर कार्रवाई किए जाने का आदेश परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने दिया है। इस कार्रवाई को परिवहन मंत्री के सख्त रवैये के रुप में लिया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार परिवहन मंत्री ने हाल ही में दुपहिया वाहन चालक व पीछे बैठने वालों पर हेलमेट लगाना अनिवार्य कर दिया है। इस बारे में परिवहन आयुक्त ने इस संबंध में बाकायदा परिपत्रक भी निकाल दिया है।
बताया जा रहा है कि सहकार मंत्री की गाड़ी का नंबर एमएच 13 सीएफ 8110 है। इस नंबर को फैंसी तरीके कुछ इस तरह लिखा गया है कि गाड़ी का नंबर अंग्रेजी में बीजेपी जैसा लिखा नजर आ रहा है।
इस मामले की शिकायत मिलने के बाद परिवहन मंत्री ने सहकार मंत्री के वाहन पर कार्रवाई किए जाने का आदेश जारी किया है।