Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
वापी में जमीन खाली करवाने के दौरान कब्जेदार की व्यक्ति की मौत - Sabguru News
Home Gujarat Ahmedabad वापी में जमीन खाली करवाने के दौरान कब्जेदार की व्यक्ति की मौत

वापी में जमीन खाली करवाने के दौरान कब्जेदार की व्यक्ति की मौत

0
वापी में जमीन खाली करवाने के दौरान कब्जेदार की व्यक्ति की मौत

vapi news

वापी। वापी के डुंगरा थाना अंतर्गत कराया गांव में सोमवार को जमीन खाली करवाने गई पुलिस की मौजूदगी में कब्जेदार की मौत के बाद गांव के लोगों ने हंगामा कर दिया। पुलिस की ज्यादती के कारण मौत होने का आरोप लगाते हुए लोगों ने शव रखकर नासिक हाईवे जाम कर दिया।

जानकारी के अनुसार कराया गांव के बरमबेड़ा फलिया में सर्वे नंबर 300/2 की दो एकड़ जमीन पर भाखू रणिया नायका (45) के परिवार का कब्जा है। बताया गया है कि दादा परदादा के समय से वे इस जमीन पर खेती व निवास कर रहे हैं। हालांकि सरकारी दस्तावेज में खातेदार के तौर पर जमीन अंकुर शाह व भरत शाह का नाम है। कुछ समय पूर्व दो एकड़ यह जमीन वापी पालिका के पार्षद खंडू पटेल को बेच दी गई थी। तब से जमीन खाली करवाने को लेकर विवाद चल रहा था।

सोमवार को जमीन की नापने के लिए डीएलआर व खंडू पटेल अपने कुछ आदमियों के साथ वहां पहुंचा। इस दौरान डुंगरा पीएसआई जयदीप सोलंकी व महिला पीएसआई गोस्वामी बंदोबस्त में गए थे। जमीन नापने का भीखू व उसके भाई रमेश सहित परिवार वालों ने विरोध किया। परिवार के लोगों का आरोप है कि इस बीच किसी ने भीखू का गला पकड़ लिया और वह बेहोश हो गया और चिकिस्ता सुविधा मिले उससे पूर्व ही उसकी मौत हो गई।

इस घटना के बाद परिवार सहित पूरे गांव के लोगों में रोष भड़क गया और हंगामा शुरु हो गया। परिवार के लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस टीम में शामिल किसी गोरे व मजबूत कदकाठी वाले ने गला पकड़ा था और इससे मौत हुई है। लोगों ने शव रखकर नासिक हाईव बंद कर दिया और उस गोरे व्यक्ति को सामने लाने की मांग करने लगे। बड़ी संख्या में गांव के लोग सड़क पर जमा हो गए और वाहनों का आवागमन बंद कर दिया।

मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा घटना की जानकारी उच्चअधिकारियों को देने पर कुछ समय में ही वापी डीएसपी एचएम कुंडलिया भारी संख्या में पुलिस बल लेकर वहां पहुंच गए और लोगों को समझाने की कोशिश की। मगर लोगों ने पुलिस की ज्यादती के कारण मौत होने का आरोप लगाकर वहां से हटने से मना कर दिया। इस दौरान वलसाड से इंचार्ज एसपी बलराम मीणा भी वहां पहुंच गए और स्थिति की जानकारी ली।

पूर्व सरपंच के प्रयास से शांत हुए लोग

बाद में मोटा पोंढा के पूर्व सरपंच बाबू भाई ने परिवार व गांव के लोगों को समझाया। उन्होंने बताया कि इस मामले में परिवार के लोगों की शिकायत पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने करेगी और जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी। पुलिस ने भी बाबू भाई के समर्थन में मृतक के परिवार को आश्वस्त किया जिसके बाद लोगों ने शव हटाया और पोस्टमोर्टम के लिए भेजा गया। देर शाम को मृतक का पुत्र हरीश वापी में रिपोर्ट लिखवाने के लिए निकला था।

हार्ट अटैक से मौत

वहीं दूसरी तरफ डीएसपी एचएम कुंडलिया ने परिवार द्वारा मौत के लिए पुलिस को जिमेदार ठहराए जाने के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। फिर भी पुलिस पोस्टमोर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।