Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
happy birthday : बॉलीवुड में लवर बॉय के नाम से मशहूर है राहुल रॉय - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood happy birthday : बॉलीवुड में लवर बॉय के नाम से मशहूर है राहुल रॉय

happy birthday : बॉलीवुड में लवर बॉय के नाम से मशहूर है राहुल रॉय

0
happy birthday  : बॉलीवुड में लवर बॉय के नाम से मशहूर है राहुल रॉय
happy birthday : Rahul Roy made aashiqui Bollywood lover boy
happy birthday : Rahul Roy made aashiqui Bollywood lover boy
happy birthday : Rahul Roy made aashiqui Bollywood lover boy

मुंबई। बॉलीवुड में राहुल रॉय की छवि एक ऐसे अभिनेता के तौर पर शुमार की जाती है जिन्होंने नब्बे के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में लवर बॉय के रूप में अपनी पहचान बनाई।

9 फरवरी 1968 को नई दिल्ली में जन्मे राहुल रॉय ने अपने करियर की शुरूआत वर्ष 1990 में प्रदर्शित महेश भट्ट की फिल्म आशिकी से की। इस फिल्म में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। रोमांटिक प्रेम कथा पर बनी इस फिल्म के सभी गीत उन दिनों चार्टबस्टर हुए थे। जिन्होंने फिल्म को सुपरहिट बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

वर्ष 1992 में राहुल रॉय को एक बार फिर से महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म जूनन में काम करने का अवसर मिला। इस फिल्म में राहुल रॉय ने अपने नेगेटिव किरदार से दर्शको को रोमांचित कर दिया। इसी वर्ष राहुल रॉय की सपने साजन के जनम, गजब तमाशा, दिलवाले कभी ना हारे जैसी फिल्में प्रदर्शित हुई लेकिन इनमें से कोई भी फिल्म टिकट खिड़की पर कामयाब नहीं हुई।

वर्ष 1993 में राहुल रॉय को एक बार फिर से महेश भट्ट की फिल्म फिर तेरी कहानी याद आई में काम करने का अवसर मिला। यह फिल्म टेलीविजन के लिए बनाई गई थी। फिल्म को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। इसी वर्ष राहुल रॉय ने महेश भट्ट की एक और फिल्म गुमराह में खलनायक का किरदार निभाया जो पसंद किया गया।

वर्ष 2006 में राहुल रॉय ने रियालिटी शो बिग बॉस सीजन एक में हिस्सा लिया और विजता बने। उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा भोजपुरी फिल्मों में भी अभिनय किया है। राहुल रॉय ने अपने करियर में लगभग 25 फिल्मों में काम किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here