Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कनाडा नहीं करेगा आईएस के ठिकानों पर बम हमले - Sabguru News
Home World Europe/America कनाडा नहीं करेगा आईएस के ठिकानों पर बम हमले

कनाडा नहीं करेगा आईएस के ठिकानों पर बम हमले

0
कनाडा नहीं करेगा आईएस के ठिकानों पर बम हमले
ISIS airstrike by canada to end by feb 22 training forced to triple
ISIS airstrike by canada to end by feb 22 training forced to triple
ISIS airstrike by canada to end by feb 22 training forced to triple

ओटावा। कनाडा 22 फरवरी तक सीरिया और इराक में आईएस के ठिकानों पर बम हमले करना बंद कर देगा। प्रधानमंत्री जस्टीन टड्रो ने सोमवार को यह घोषणा की।

ओटावा में प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके नागरिकों की सुरक्षा के लिए केवल आईएस पर हमले करना काफी नहीं होगा। ऐसे में देश को नई रणनीति के तहत काम करना होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि थोड़े समय के लिए और जल्द परिणाम के लिए हमला सही रास्ता है लेकिन दीर्घकालीन और उचित परिणामों के लिए नए ढंग से विचार करने की आवश्यकता है। हमारे जवानों ने अफगान लड़ाई के दौरान काफी कुछ सिखा है जिसका दुनियाभर ने परिणाम देखा है।

पिछले साल अक्टूर में जीत कर सत्ता में आए जस्टीन ने अपने अभियान के दौरान ही फाइटर जेट को सीरिया इराक से वापिस बुलाने की बात कही थी। हालांकि कनाडा अपने दो खोजी विमान इन इलाकों में बनाए रखेगा। इसके अलावा विमानों को ईधन मुहैया कराने और सैनिकों को प्रशिक्षण देने का काम जारी रखेगा।

उन्होंने बताया कि कनाडा अगले दो साल में इराक में प्रशिक्षण दल की संख्या को 69 से बढ़ाकर तिगुना कर 200 कर देगा। साथ ही संयुक्त कार्यबल के रूप में तैनात सैन्यकर्मियों की संख्या 650 से बढ़ाकर 850 की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कनाडा अमरीका के नेतृत्व में आईएसएस के खिलाफ बमबारी अभियान में शामिल अपने सभी छह कनाडाई सीएफ-18 लड़ाकू जेट विमानों को वापस बुलाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here