Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
शेनवार्न ने पूर्व कप्तान स्टीव वॉ को बताया स्वार्थी - Sabguru News
Home Sports Cricket शेनवार्न ने पूर्व कप्तान स्टीव वॉ को बताया स्वार्थी

शेनवार्न ने पूर्व कप्तान स्टीव वॉ को बताया स्वार्थी

0
शेनवार्न ने पूर्व कप्तान स्टीव वॉ को बताया स्वार्थी
Shane Warne calls former australia captain Steve Waugh the most selfish cricketer i've played with
Shane Warne calls former australia captain Steve Waugh the most selfish cricketer i've played with
Shane Warne calls former australia captain Steve Waugh the most selfish cricketer i’ve played with

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेनवार्न ने पूर्व कप्तान स्टीव वॉ को स्वार्थी बताया है।

वार्न ने एक चैनल के कार्यक्रम कहा कि मैंने जितने क्रिकेटरों के साथ खेला, उनमें स्टीव वॉ सबसे स्वार्थी थे। वार्न ने 17 साल पुराने वाकये का जिक्र किया जब उन्हें 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट से बाहर कर दिया गया था जबकि आस्ट्रेलिया 1- 2 से पीछे था।

वार्न ने कहा कि मैं उस पर सबसे ज्यादा उस टेस्ट में बाहर किए जाने के लिए चिढता हूं। हमें वह मैच हर हालत में जीतना था। उस समय कप्तान वॉ, उपकप्तान (वार्न खुद) और कोच ज्यौफ मार्श टीम चुनते थे। मैने अच्छी गेंदबाजी नहीं की लेकिन मुझे लगा कि मुझे बलि का बकरा बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि चयन के दौरान मैने सभी से राय पूछी तो वॉ ने कहा कि तुम नहीं खेल रहे हो। मैने कहा कि टीम क्या होनी चाहिए तो उसने कहा कि मैं कप्तान हूं और तुम नहीं खेल रहे हो। वार्न ने कहा कि मैं काफी निराश था।

दस साल बाद मेरे कंधे का आॅपरेशन हुआ। मैने सोचा कि जब हमें हर हालत में जीतना था तो मैं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकता था। मैं कई अन्य कारणों से भी स्टीव वॉ को पसंद नहीं करता हूं। उस टेस्ट में वार्न की जगह कोलिन मिलर खेले और आस्ट्रेलिया ने मैच 176 रन से जीता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here