Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पटवार भर्ती परीक्षा में बैठेंगे 55 हजार परीक्षार्थी - Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer पटवार भर्ती परीक्षा में बैठेंगे 55 हजार परीक्षार्थी

पटवार भर्ती परीक्षा में बैठेंगे 55 हजार परीक्षार्थी

0
पटवार भर्ती परीक्षा में बैठेंगे 55 हजार परीक्षार्थी
Rajasthan Patwari exam 2016
Rajasthan Patwari exam 2016
Rajasthan Patwari exam 2016

अजमेर। आगामी 13 फरवरी को होने वाली पटवार भर्ती परीक्षा 2016 में करीब 55 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। अजमेर जिले में परीक्षा के लिए करीब 159 केंद्र बनाए गए हैं।

परीक्षा को सुव्यवस्थितत तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए विभिन्न अधिकारियों को व्यवस्थाएं सुपुर्द कर दी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार ने बताया कि पटवार भर्ती परीक्षा शनिवार 13 फरवरी को दोपहर 12 से 3 बजे तक आयोजित की जाएगी। अजमेर जिले में 159 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।

अजमेर शहर में 106, ब्यावर में 34, किशनगढ़ में 15 तथा नसीराबाद में 4 परीक्षा केन्द्र है। इन परीक्षा केन्द्रों पर कुल 55 हजार 248 परीक्षार्थी प्रतियोगी परीक्षा देंगे। अजमेर में 38 हजार 480, ब्यावर में 10 हजार 144, किशनगढ़ में 5 हजार 304 तथा नसीराबाद में एक हजार 320 परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र आंवटित किए गए है।

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा की निगरानी के लिए 34-34 सतर्कता दल तथा उपसमन्वयक बनाए गए है। अजमेर में 21, ब्यावर में 6, किशनगढ़ में 3 तथा नसीराबाद में एक सतर्कता दल परीक्षा केन्द्रों पर प्रभावी निगरानी रखेंगे।

अजमेर के 22 हजार परीक्षार्थी भीलवाड़ा में देंगे परीक्षा

उन्होंने बताया कि पटवार भर्ती परीक्षा के लिए अजमेर जिले से लगभग 22 हजार अभ्यर्थी भीलवाड़ा जिले में परीक्षा देने के लिए जाएंगे। इसी प्रकार जयपुर जिले के लगभग 38 हजार, सीकर जिले के 9 हजार तथा उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली सहित अन्य राज्यों से लगभग 10 हजार परीक्षार्थी अजमेर में परीक्षा देने के लिए आएंगे।

परीक्षार्थियों के लिए अतिरिक्त बसें व ट्रेन

परीक्षार्थियों के आवगमन की सुविधा के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा जयपुर- अजमेर, अजमेर – सीकर तथा अजमेर – भीलवाड़ा मार्ग पर 12 व 13 फरवरी को अतिरिक्त बसे संचालित की जाएगी। इसी प्रकार रेलवे द्वारा जयपुर तथा भीलवाड़ा के लिए संचालित होने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। रेलवे द्वारा जयपुर अजमेर के मध्य एक विशेष परीक्षा रेल भी चलायी जाएगी।

पटवार भर्ती परीक्षा के जिला प्रभारी अधिकारी सुरेश सिंधी ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन तथा बस स्टेशन से परीक्षा केन्द्रों के मध्य टेम्पों तथा सिटी बसों के फेरों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

अभ्यर्थियों के ठहरने के लिए नगरीय निकायों द्वारा रैनबसेरों की नि:शुल्क व्यवस्था की जाएगी। परीक्षा केन्द्र वाले शहरों में स्थित धर्मशालाओं एवं होटलों को भी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता के साथ ठहराने के लिए निर्देशित किया है।

चिकित्सा विभाग द्वारा रेलवे स्टेशन तथा बस स्टेशन पर एम्बूलेंन्स की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस तथा प्रशासन मिलकर पटवार भर्ती परीक्षा को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए मुश्तैद है। उन्होंने अभ्यर्थियों तथा अभिभावकों से अफवाहों से बचने की अपील की।

इस अवसर पर रोडवेज के मुख्य प्रबन्धक तेजकरण टाक, पुलिस उपअधीक्षक भंवर सिंह, अदिति कांवट, हीरालाल सैनी, जिला शिक्षा अधिकारी दीपक जौहरी, सुशील गहलोत, किशनगढ़ उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here