जयपुर। नगर निगम की बुधवार सुबह यूडीटैक्स वसूली की कार्रवाई आमजनता पर भारी पड़ गई। अजमेर रोड स्थित ऑर्बिट मॉल को टैक्स जमा नहीं करवाने पर कुर्क कर दिया। इस कारण वहां स्थित पासपोर्ट ऑफिस, तीन बैंक, गाड़ी का शोरूम, कॉल सेंटर व कुछ दुकानें बंद हो गई।
पासपोर्ट ऑफिस बंद होने से 800 से अधिक लोगों के पासपोर्ट नहीं बन पाए। जिन लोगों को पासपोर्ट बनाने के लिए बुधवार का समय दिया था उनमें अधिकांश लोग दूसरे जिलों से जयपुर आए थे। हालांकि जिन 40 लोगों ने इमरजेंसी में पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन किया था उनकी वैकल्पिक व्यवस्था झालाना स्थित कार्यालय पर की गई।
इतना ही नहीं मॉल में तीन बैंक भी थे, जो बंद रहे, जिस कारण कई व्यापारियों व आमजन का पेमेंट का लेन-देन भी अटक गया। कार्रवाई सिविल लाईन्स जोन उपायुक्त रामअवतार गुर्जर के नेतृत्व में की। इस दौरान जोन के राजस्व अधिकारी नमन शर्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
आधे घंटे जाम रहा अजमेर रोड
आमजन की परेशानी यही तक ही नहीं थमी। मॉल बंद होने के बाद पासपोर्ट ऑफिस और बैंकों में आने वाले लोगों के काम नहीं होने पर वे गुस्सा हो गए और अजमेर रोड पर आकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इससे रोड पर जाम लग गया, इसके कारण जो लोग अजमेर पुलिया से सोडाला या वैशाली नगर साइड जा रहे थे उन्हे सिविल लाईन्स होकर जाना पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों से समझाइश की तब जाकर करीब आधे घंटे बाद रास्ता खुला।
इन्हे किया कुर्क
– हरीश लाखोटिया जनक नन्दनी शोरूम चर्च रोड जयपुर पर 7.47 लाख रुपए बकाया होने पर कुर्क किया।
– आकाशवाणी के सामने प्रेमनाथ मोटर्स सर्राफ हाउस नंबर 194 सी को 10.20 लाख रुपए जमा नहीं करवाने।
– चमेली वाला मार्केट में श्याम ईलाही 34 ए की तीन दुकानों को 4.79 लाख रुपए बकाया होने।
– टोंक रोड स्थित राम एन्कलेव को जब टीम कुर्की करने गई तो संस्थान मालिक ने बकाया टैक्स के पेटे 5.30 लाख रुपए का चैक देकर कुर्की को रूकवा दिया।
– न्यू सांगानेर रोड लजीज रेस्टोरेन्ट के पीछे करौली हाउस और सोडाला रोड मुर्गी फार्म हाउस सब्जी मंडी से पहले अजमेर रोड की भी नगरीय विकास कर बकाया होने पर कुर्की की गई।
– मानसरोवर जोन इलाके में मैन अजमेर रोड सोडाला के पास अशोकपुरा में अनुक पा आवास विकास प्रा.लि. को 6.6 लाख रुपए बकाया होने पर।
– कृष्णपाल सिंह भवन संख्या 160 बी, विवेक विहार कॉलोनी पर 5.83 लाख रुपए बकाया होने पर कुर्क किया।
देर शाम जमा करवाई राशि
निगम के आयुक्त आशुतोष ए.टी पेडणेकर ने बताया कि सिविल लाईन्स जोन इलाके में कुर्क की सभी संपत्तियों के मालिकों ने बकाया राशि देर शाम तक निगम में जमा करवा दी थी, इसके चलते सभी की कुर्क की संपत्तियों को खोलने के आदेश जारी कर दिए।