पाली। पाली शहर में बुधवार को प्रजापति समाज व प्रजापति महासेना की ओर से श्रीयादें माता की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जयंती के अवसर पर कलश यात्रा का आयोजन किया गया।
यह कलश यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से गुजरी। शोभयात्रा में मनमोहक झांकियां भी शामिल थीं। कलश यात्रा से पहले हवन पूजन व महाआरती की गई।
प्रवक्ता नौरतन प्रजापत धुमाणिया ने वताया शोभायात्रा श्रीयादें माता मंदिर सूरजपोल से प्रारंभ हुई तथा शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई इन्द्रा कॉलोनी स्थित समाज के छात्रावास पर विसर्जित हुई। शोभायात्रा के समापन के बाद सभी ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।