पाली। पाली शहर में आयोजित 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के अंतिम दिन बुधवार को सर्वभद्र पूजा के साथ मां गायत्री की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई।
मां गायत्री की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा एवं भगवती शर्मा की भी पूजा की गई। मंचासीन वेदविद्वजनों ने मंत्रों एवं भजनों से उपस्थित भक्तजनों को आनंदित कर दिया। को शोभायमान कर दिया। आज हजारों की संख्याा में श्रद्धालु मौजूद थे।
प्रवक्ता जगदीश दुबे ने बताया कि अंतिम दिन हवन पूजन में रमेश किरण सोनी, महेश सुशीला विजाणी, निर्मला मधु काकाणी, हरीश गायत्री पारीक, आनंद रजनी शर्मा, गोविन्द मिश्री सिसोदिया, संजय मधु डागा, बाबूलाल चंपादेवी, अशोक सुशीला दाधीच गिरधारी सज्जन कंवर ने सपत्नीक यज्ञ पूजन किया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक कमल किषोर गोयल, विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री परमेश्व जोशी, बजरंगदल के जोधपुर संयोजक किशन प्रजापत, आर्यवीर दल के महेश बागड़ी स्वयंसवकों को साथ में लेकर भोजन व्यवस्था में लगे हुए थे। लगभग छह हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।
विश्वप्रकाश त्रिपाठी, पूरण चंन्द्राकर, शुभ श्रीवास्तव, रवीन्द्र कुमार, घनश्याम पालीवाल, विजयराज सेानी, अम्बालाल व्यास, हरिगोपाल सेानी, मुरलीधर गौड, संजय डागा, नरेश पारीक, रमेष नागर, प्रहलाद शर्मा, बंशीलाल पंडया, आनंदी शर्मा, दिनेश भार्गव, जितेन्द्र सोलंकी, अशोक जोशी, हरिगोपाल सेानी, केवलारम, पूसाराम, देवराज, चन्द्रभान, सुचित्रा सिंह, सुचिता सिंह, रेखा कुमारी, समन्द्रसिंह सहित सैकडों श्रद्धलुओं ने भाग लिया।
शहर के हाउसिंग बोर्ड, रामदेव रोड, सिंधी कॉलोनी सहित लगभग तीन किलोमीटर क्षेत्र में हवन, मंत्र, भजन कीर्तन के जरिए श्रद्धालु लाभांवित हुए। शाम को भव्य गायत्री चालीसा पाठ एवं आरती के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
विशाल पुस्तक मेले उमड़ी भीड
अंतिम दिन गायत्री शक्ति पीठ स्थल पर शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान पुस्तक मेल में भारी भीड उमडी। मेले में आधे मूल्य पर पुस्तकें दी उपलब्ध कराई गईं। बच्चों से लेकर सभी आयुवर्ग के लिए साहित्य उपलब्ध होने से जमकर बिक्री हुई।