रांची। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बड़े भाई प्रहलाद दामोदर भाई मोदी गुरुवार को सफायर इंटरनेशन स्कूल के छात्र विनय कुमार महतो के चंदाघासी स्थित घर पहुंचे।
घर पहुंचकर उन्होंने मृत छात्र विनय के पिता मनबहाल महतो और मां कुशिला देवी से बातचीत की। मौके श्री मोदी ने कहा कि मामले की पूरी जानकारी भाई नरेन्द्र मोदी को दूंगा।
उन्होंने परिजनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि कानून पर भरोसा रखें। उन्होंने कहा कि वे मामले की सीबीआई जांच कराने के लिए उनसे कहेंगे।
आरोपी शिक्षिका ने पुलिसकर्मी पर चलाया थप्पड़
सदर अस्पताल में मेडिकल चेकअप के दौरान टीचर नाजिया हुसैन ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की। एक पुलिसकर्मी ने टीचर नाजिया हुसैन को कहा चलो गाड़ी में बैठो। इस पर शिक्षिका गुस्से में आ गई और पुलिसकर्मी पर थप्पड़ चला दिया। हालांकि थप्पड़ पुलिसकर्मी के गर्दन में लगा। शिक्षिका ने कहा कि हमलोग निर्दोष है। हमलोगों को बेवजह इस मामले में फंसाया जा रहा है।
इस बीच टीचर और उसके पति को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन के लिए हिरासत में भेज दिया गया। उनके दो नाबालिग बेटों को रिमांड होम भेजा गया है।