नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में जिंदगी की जंग हारने वाले लांस नायक हनुमंतप्पा का शव अंतिम दर्शन के लिए राजधानी के दिल्ली के बरार स्क्वायर में रखा गया है।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, तीनों सेना के प्रमुखों, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई नेताओं ने हनुमंतप्पा को श्रद्धांजलि दी है। लांस नायक का अंतिम संस्कार शुक्रवार को उनके पुश्तैनी गांव में किया जाएगा।
बरार स्क्वायर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को लांस नायक हनुमंतप्पा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश को हनुमंतप्पा पर गर्व है। उनकी शहादत को देश कभी भी नहीं भूलेगा।
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर सहित सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग, नौसेना प्रमुख एडमिरल रॉबिन के धोवन, वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल अरूप राहा ने भी यहां पहुंच कर मृत जवान को श्रद्धांजलि दी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी लांस नायक को अंतिम प्रणाम किया।
लांसनायक के पार्थिव शरीर को कर्नाटक के धारवाड़ ज़िले स्थित उनके पुश्तैनी गांव पर ले जाया जाएगा, जहां शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। हनुमंतप्पा के निधन की ख़बर के बाद उनके गांव और परिवार में शोक की लहर है।