नई दिल्ली। भारत में होने वाले आईसीसी विश्वकप टी-20 में पाकिस्तान की टीम को पूरी सुरक्षा दी जाएगी, किसी भी टीम को भारत में कोई खतरा नहीं है।
पाक टीम के सुरक्षा को लेकर चिंतित पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भरोसा दिलाते हुए केंद्रीय खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान टीम को भारत में कड़ी सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि विश्वकप में हिस्सा ले रही सभी विदेशी टीमों को सुरक्षा की जाएगी।
दक्षिण एशियाई खेलों में पाकिस्तान का बड़ा दल हिस्सा ले रहा है और उन सभी को पुख्ता सुरक्षा दिलाई गई है। उन्हें या खेलों में हिस्सा ले रहे आठ देशों के किसी भी खिलाड़ी को किसी तरह का कोई खतरा महसूस नहीं हो रहा।
खेल मंत्री सोनोवाल ने बताया कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को इस बात का भरोसा दिला सकता हूं कि हम उन्हें बेहद पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराएंगे और भारत में पाकिस्तानी खिलाडियों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी।
हाल ही में पाकिस्तान ने भारत में सुरक्षा का खतरा बताते हुए अंतर्राष्टीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से विश्वकप मैचों को किसी तटस्थ स्थान पर खेलने की मांग की है।