नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मालिक और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की टीम त्रिबैगो नाइटराइडर्स के साथ बड़े क्रिकेट खिलाड़ी जुड़े हैं।
शाहरुख खान ने कैरिबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेलने वाली अपनी टीम त्रिबैगो नाइटराइडर्स का नाम भी बदला है। इससे पहले त्रिबैगो नाइटराइडर्स का नाम त्रिनिदाद और टोबैगो था।
त्रिबैगो नाइटराइडर्स ने शुक्रवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि त्रिबैगो नाइटराइडर्स ने न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी ब्रैंडन मैकुलम, केकेआर के उपयोगी खिलाड़ी सुनील नारायण, दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला जैसे बड़े खिलाडि़यों को अपनी टीम में शामिल किया है। जबकि वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो को टीम का कप्तान बनाया गया है।
ब्रावो ने आईपीएल की निलंबित टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लंबे अंतराल तक खेला था। शाहरुख ने अपनी टीम में युवा खिलाडि़यों को भी मौका दिया है।
युवा खिलाड़ी केवोन कूपर, कोलिन मुनरो, उमर अकमल, रोनस्फोर्ड बेटन और यानिक टीम के पास है। स्पिन गेंदबाजी में सुनील नरेन का साथ सुलेमान बेन और निकिता मिलर देंगे।
टीम इस प्रकार है
ड्वेन ब्रावो (कप्तान, वेस्टइंडीज हरफनमौला), ब्रैंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड बल्लेबाज), सुनील नारायण (वेस्टइंडीज ऑफ स्पिनर), हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाज), उमर अकमल (पाकिस्तान विकेटकीपर बल्लेबाज), केवोन कूपर (वेस्टइंडीज हरफनमौला), सुलेमान बेन (वेस्टइंडीज स्पिनर), कोलिन मुनरो (न्यूजीलैंड हरफनमौला), एंटोन (न्यूजीलैंड बल्लेबाज), बीटन (वेस्टइंडीज तेज गेंदबाज), निकिता मिलर (वेस्टइंडीज स्पिनर), जेवोन (वेस्टइंडीज तेज गेंदबाज), विलियम पर्किन्स (वेस्टइंडीज विकेटकीपर बल्लेबाज), रामनरेश सरवन (वेस्टइंडीज बल्लेबाज), तारिक (अमेरिका विकेटकीपर बल्लेबाज)।