देहरादून। उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित विश्व प्रसिद्घ बदरीनाथ धाम के कपाट 11 मई की सुबह श्रद्घालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने बताया कि बदरीनाथ मंदिर के कपाट 11 मई की सुबह चार बजकर 30 मिनट पर श्रद्घालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे ।
उन्होंने बताया कि बदरीनाथ मंदिर के खुलने का शुभ मुहूर्त बसंत पंचमी के पावन पर्व पर टिहरी राजपरिवार के नरेंद्रनगर स्थित महल में राजपुरोहित द्वारा निकाला गया। मुहूर्त निकाले जाने के दौरान टिहरी राजपरिवार के सदस्यों के अलावा मंदिर समिति के पदाधिकारी और कई धर्माधिकारी मौजूद रहे।
बदरीनाथ धाम के कपाट पिले साल 17 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए थे। अलकनंदा नदी के तट पर नर और नारायण पर्वतों के बीच स्थित मंदिर के कपाट हर साल शीतकाल में श्रद्घालुओं के लिए बंद कर दिए जाते हैं जो अगले साल अप्रेल-मई के दौरान दोबारा खोल दिए जाते हैं।