शिमला। शिमला ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को कड़ा संदेश दिया है। ट्रैफिक पुलिस ने नीली बत्ती लगी बिलासपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी की गाड़ी का चालान कर दिया। रोहित मालपानी खुद भी उस समय गाड़ी में मौजूद थे।
बिलासपुर के एएसपी रोहित मालपानी शुक्रवार रात अपने सरकारी वाहन से शिमला आए थे और इस दौरान जब उनकी कार हाईकोर्ट के नजदीक प्रतिबंधित मार्ग चैलेट डे पर पहुंची, तो पुलिस की नजर इस कार पर पड़ी और प्रतिबंधित मार्ग का परमिट नहीं होने पर उसका चालान कर दिया गया। इसके अलावा उस कार में नीली बत्ती भी लगी हुई थी।
शिमला के पुलिस अधीक्षक डीडब्लयू नेगी ने बताया कि प्रतिबंधित मार्ग पर बिना परमिट के कार चलाने और कार पर नीली बत्ती लगी होने पर चालान किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी केवल अपने क्षेत्र की परिधि में ही नीली बत्ती का प्रयोग कर सकते हैं।