इलाहाबाद। पूरे देश में जिस तरह अंग्रेजों के खिलाफ मुहीम इलाहाबाद की जमीन से शुरू की गई थी। ठीक उसी तरह फासिस्टवादी ताकतों को बाहर करने के लिए कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी इसी धरती से विगुल फूकेंगी।
इसी योजना का खाका तैयार करने के लिए वह इलाहाबाद आई और आनन्द भवन में कुछ प्रमुख कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से वार्ता की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के त्याग और उनकी भावनाओं के प्रचार प्रसार के लिए खाका तैयार करने के सम्बन्ध में गहन विचार विमर्श किया।
उक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभय अवस्थी ने बताया कि यह उनका अपना निजी दौरा था और स्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्म दिन 19 नवम्बर 2016 से उनके विचारों के प्रचार-प्रसार के लिए स्वराज भवन से शुरू करेंगी। जिसकी तैयारी कैसे की जाएगी इसका पूरा खाका तैयार करने की योजना पर शनिवार को विचार विमर्श किया।
यहीं से पूरे देश में इंदिरा गांधी के विचारों के प्रचार के लिए अभियान शुरू करेगी और इसके साथ ही पूरे से फासिस्टवादी ताकतों को देश से उखाड़ फेंकने के लिए आजादी के वक्त जिस तरह अंग्रेजों को देश से भगाने के लिए इलाहाबाद की धरती से उनके पूर्वजों ने आजादी के लिए संघर्ष किया था।
जनजागरण अभियान के तहत देश के प्रत्येक गांव और शव में जाकर कांग्रेस के कार्यकर्ता इंदिरा गांधी के विचारो को पहुंचाएंगे और इसी अभियान से कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए मुहीम शुरू करेंगी।
आनन्द भवन में शनिवार को सोनिया गांधी ने अधिकृति रूप सात कांग्रेसियों से बातचीत की। जिसमें कांग्रेस के विधायक अनुग्रह सिंह और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अभय अवस्थी, जावेद उर्फी, भी शामिल थे।