Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भरतपुर व धौलपुर के जाटों की आरक्षण की मांग को कांग्रेस का समर्थन - Sabguru News
Home Rajasthan Bharatpur भरतपुर व धौलपुर के जाटों की आरक्षण की मांग को कांग्रेस का समर्थन

भरतपुर व धौलपुर के जाटों की आरक्षण की मांग को कांग्रेस का समर्थन

0
भरतपुर व धौलपुर के जाटों की आरक्षण की मांग को कांग्रेस का समर्थन
Congress to support Jats of Bharatpur and Dholpur demand obc status
Congress to support Jats of Bharatpur and Dholpur demand obc status
Congress to support Jats of Bharatpur and Dholpur demand obc status

जयपुर। राजस्थान की भाजपा सरकार ने खेती और किसान की अनदेखी की है। गत वर्ष किसानों ने दो भीषण आपदाओं का सामना किया जिससे उनकी पूरी फसल चौपट हो गई।

अतिवृष्टि के कारण जब फसलों को नुकसान पहुंचा था उस दौरान सरकारी सहायता नहीं मिलने से आर्थिक रूप से टूटे 60 से भी ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की और आज भी 10 लाख के करीब अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजा नहीं मिल रहा है।

उक्त विचार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने शनिवार को भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में आयोजित सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। दोनों स्तरों पर समन्वय का अभाव होने का खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है।

उत्तर भारत में सबसे ज्यादा सूखे के कारण प्रदेश के किसानों की खरीफ की फसल को नुकसान पहुंचा है परन्तु केन्द्र सरकार की ओर से आपदा राहत पैकेज अभी तक जारी नहीं किया गया है। भाजपा सरकार कृषि व किसान की बदहाली के लिए जिम्मेदार है।

पायलट ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान भरतपुर व धौलपुर के जाटों को आरक्षण दिलवाने के लिए पुरजोर तरीके से अभिशंषा की गई थी। कांग्रेस का मानना है कि समाज के सभी वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए उनके लिए समुचित प्रावधान किए जाए।

उन्होंने कहा कि अनुसूचित जातिए जनजाति व महिलाओं पर बढ़े अपराधों ने पूरे प्रदेश में असुरक्षा को बढ़ाया है। प्रदेश के मंत्री अपनी नाकामी को छुपाने के लिए अफसरों पर आरोप लगा रहे हैं।

सरकार की संलिप्तता भ्रष्टाचार में साबित हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आज से 13 साल पहले पेट्रोलियम पदार्थों की जो कीमतें थेए आज उसी स्तर पर आ गई है। इसके बावजूद जनता को राहत नहीं दी जा रही। भाजपा सरकार आर्थिक मोर्चे पर जनता को राहत देने में पूरी तरह से विफल रही है।

डालर की तुलना में जिस प्रकार रुपए का अवमूल्यन हुआ हैए वह बताता है कि जीडीपी ग्रोथ को बढ़ा चढ़ाकर दिखाने का प्रयास किया जा रहा है जबकि वास्तविकता में लोगों की क्रय शक्ति भाजपा राज में कम हो गई है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के वित्तीय कुप्रबन्धन के नतीजे के कारण महंगाई आसमान छू रही है। पानी.बिजली की दरों में अप्रत्याशित वृद्धि कर सरकार ने आमजनता की कमर तोड़ दी है।

सरकार की खामियों से भरी अर्थनीति के परिणामस्वरूप सरकार ओवरड्राफ्ट की ओर बढ़ रही है। उन्होंने सम्मेलन में मौजूद लोगों को आश्वस्त किया कि कांग्रेस आम लोगों को न्याय दिलाने के लिए सदैव उनके लिए संघर्ष करती रहेगी।