सूरत। राजस्थान के उदयपुर क्षेत्र के दो किशोरों को अवैध रुप से काम पर रख कर उनका आर्थिक शोषण करने तथा काम नहीं करने पर उन्हें दाग कर प्रताडि़त करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पूणागाम पुलिस ने दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक पूणागाम मुक्तिधाम सोसाइटी निवासी भैरुसिंह राजपूत और उसका भाई कालूसिंह साडिय़ों पर टिक्की लगाने का काम (हेंड-वर्क) करते है। दो माह पूर्व वे राजस्थान के उदयपुर क्षेत्र से ९ वर्ष व ७ वर्ष के दो किशोरों को सूरत लेकर आए थे तथा उन्हें अवैध रुप से साडिय़ों पर टिक्की लगाने के काम पर रखा था।
इस काम के लिए वे उन्हें उचित वेतन भी नहीं देते थे और काम नहीं करने पर मारपीट करते थे। कई बार तो उनके शरीर गर्म चिमटे से दाग देते थे। उनकी प्रताडऩा से तंग आकर शुक्रवार को दोनों किशोर वहां से भाग निकले। शाम के समय दोनों रोते हुए आई माता रोड स्थित डीआर मॉल के सामने पहुंचे।
वहां उनकी मुलाकात मॉल में खरीददारी करने के लिए आए अडाजण अंकुर सोसाइटी निवासी पीयुष पुत्र वसंतलाल शाह से हुई। जिग्ना ट्रस्ट के लिए काम करने वाले पीयुष से रोते हुए उन्होंने आप बीती सुनाई। घर पहुंचाने के लिए मदद मांगी।
पीयुष ने पूणागाम पुलिस से संपर्क साधा और भैरुसिंह और कालूसिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई। पुलिस ने बताया कि दोनों किशोरों के शरीर पर दागने के कुछ निशान तो मिले है लेकिन वे बहुत पुराने है, कोई ताजा निशान नही मिला है। भैरुसिंह को गिरतार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी गई है।