Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
5.7 तीव्रता के भूकंप से कांपा न्यूजीलैंड, चट्टान ढही - Sabguru News
Home World Europe/America 5.7 तीव्रता के भूकंप से कांपा न्यूजीलैंड, चट्टान ढही

5.7 तीव्रता के भूकंप से कांपा न्यूजीलैंड, चट्टान ढही

0
5.7 तीव्रता के भूकंप से कांपा न्यूजीलैंड, चट्टान ढही
new zealand cliffs collapses in christchurch earthquake
new zealand cliffs collapses in christchurch earthquake
new zealand cliffs collapses in christchurch earthquake

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड में रविवार को 5.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें क्राइस्टचर्च शहर के पास एक चट्टान ढह गई।

न्यूजीलैंड सरकार की जियोनेट निगरानी सेवा की ओर से कहा गया कि इस भूकंप का केंद्र क्राइस्टचर्च शहर से 15 किलोमीटर दूर पूर्व में था। अमरीकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.8 दर्ज की गई।

आपातकाल सेवाओं की ओर से कहा गया है कि दक्षिण-पूर्वी क्राइस्टचर्च के समनेर जिले में एक चट्टान का एक हिस्सा ढह गया। सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में चट्टान के ढहने से धूल उड़ती हुई देखी जा सकती है।

पुलिस ने पहाड़ के आसपास के क्षेत्र की घेराबंदी कर ली है और 450 घर अंधेरे में हैं। अर्थक्वेक मंत्री गेरी ब्राउनली का कहना है कि उन्हें भूकंप में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here