जयपुर। राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी के घर के बाहर मंगलवार को बीएड और बीएसटी अभ्यार्थियों ने हंगामा किया। इस मौके पर अभ्यर्थियों ने मंत्री को काले झंडे भी दिखाए। इसके बाद अभ्यर्थी, मंत्री व उनके पुत्र के बीच जमकर कहा-सुनी और धक्का मुक्की भी हुई। अभ्यार्थी मंत्री से मिलने गए थे लेकिन देवनानी से मिलने के दौरान ही विवाद हो गया।
प्रदेशभर के करीब 40 हजार थर्ड ग्रेड शिक्षकों को प्रोविजनल काल पूरा हो गया है और अब उनका स्थायीकरण किया जाना है, लेकिन सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है।
इसके तहत वेतनमान श्रंखला में बढ़ोतरी के लिए पूर्व में हुए समझौते को लागू करने के लिए प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को वार्ता के लिए शिक्षा मंत्री के निवास पर पहुंचा था। राजस्थान बीएड और बीएसटी शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मंत्री से वार्तालाप शुरू हुई।
मंत्री ने कहा कि पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट में है इस कारण अभी यह लाभ नहीं मिल पाएगा। इस पर अभ्यार्थियों ने पूर्व में किए गए समझौते और मंत्री के आश्वासन की याद दिलाई तो इस बात पर हल्का विवाद होने पर मंत्री पुत्र वहां आ गए और अभ्यार्थियों से उनका विवाद हो गया।
अभ्यार्थियों ने आरोप लगाया कि मंत्री पुत्र ने उनके साथ धक्कामुक्की व मारपीट की और निवास से बाहर निकाल दिया। उन्होंने मंत्री पर वादा-खिलाफी का आरोप लगाते हुए बड़ा आंदोलन छेडऩे का ऐलान किया।
जानकारी के अनुसार पूरा मामला तब भडक़ा जब शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने वहां मौजूद मीडिया के समक्ष यह बात कहने के लिए मंत्री से कहा। इस बात पर विवाद हो गया जो बाद में हंगामें में तब्दील हो गया। कुछ देर तक माहौल काफी गर्म रहा।