Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ग्रामीणों ने घेरा सफायर स्कूल, 3 घंटे तक रांची-खूंटी मार्ग जाम - Sabguru News
Home India City News ग्रामीणों ने घेरा सफायर स्कूल, 3 घंटे तक रांची-खूंटी मार्ग जाम

ग्रामीणों ने घेरा सफायर स्कूल, 3 घंटे तक रांची-खूंटी मार्ग जाम

0
ग्रामीणों ने घेरा सफायर स्कूल, 3 घंटे तक रांची-खूंटी मार्ग जाम
ranchi Sapphire international school boy death case
ranchi Sapphire international school boy death case
ranchi Sapphire international school boy death case

रांची। सफायर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विनय महतो की हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने मंगलवार को स्कूल का घेराव किया। विनय के पिता मनबहाल महतो और मां कुशिला देवी भी घेराव में शामिल थी।

चंदाघासी और आस-पास की महिलाओं समेत अन्य ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर रांची-खूंटी रोड को करीब तीन घंटे तक जाम कर दिया। रोड दोपहर 1ः30 से 4 बजे तक जाम रहा। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई।

सड़क जाम के दौरान रांची से खूंटी और खूंटी से रांची जाने वाले सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे। ग्रामीण विनय हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग लेकर सड़क पर उतरे थे।

रोहित साहू को बचा रही पुलिस

विनय के परिजनों ने कहा कि स्कूल के चेयरमैन रोहित साहू को पुलिस बचा रही है। सफायर स्कूल का प्रबंधन सतर्क रहता तो विनय बच सकता था। उन्होंने कहा कि अगर उनके बच्चे को न्याय नहीं मिलता है, तो वे अपने पूरे परिवार के साथ स्कूल में जाकर आत्मदाह कर लेंगे।

मां कुशिला देवी ने कहा कि घर से ज्यादा उनका बच्चा विनय स्कूल में ही रहा। इसलिए वह विनय को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी।

19 फरवरी को करेंगे विधानसभा का घेराव

स्कूल का घेराव कर रहे ग्रामीण व विनय के परिजनों ने मौके पर विनय की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। इसके बाद विनय को मौके पर श्रद्धांजलि दी गई। लोगों ने बताया कि शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर वे विधानसभा का घेराव करेंगे।

वहीं ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से स्कूल के मुख्य गेट के सामने कड़े इंतजाम किये थे। मुख्य गेट पर बैरिकेडिंग कर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here