नई दिल्ली। पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर सीपीआई नेता अमीक जमाई से कथित पिटाई के आरोपी भाजपा विधायक ओपी शर्मा ने घटना को आत्मरक्षा में उठाया कदम बताते हुए सभी राष्ट्र विरोधी लोगों को पाकिस्तान जाकर बसने की सलाह दी है।
दिल्ली के विश्वास नगर से भाजपा विधायक ओपी शर्मा ने कहा कि एक तरफ हमारे सैनिकों मर रहे हैं और दूसरी तरफ कुछ लोग आतंकवादियों और राष्ट्र विरोधी तत्वों का समर्थन कर गद्दारी कर रहे हैं। ऐसे राष्ट्रद्रोही लोगों को पाकिस्तान में जाकर बस जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो लोग पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाएंगे, हम उन्हें मारेंगे।
उन्होंने सोमवार की घटना पर सफाई देते हुए कहा कि वह आत्मरक्षा में किया गया था। मैं जब कोर्ट से बाहर निकल रहा था तो उस वक्त वह सज्जन, जिनका मैं नाम भी नहीं जानता, पाकिस्तान जिंदाबाद और हिन्दुस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे।
मैंने उनको मना किया, लेकिन वह नहीं माने। हाथापाई हुई। मुझे सिर पर चोट लगी। जो हुआ वो नेचुरल एक्ट था, जब कोई आपके सिर पर मारेगा तो यही होगा।
केजरीवाल ने की केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ के अध्यक्ष की गिरफ्तारी एवं पटियाला हाउस कोर्ट में पत्रकारों के साथ हुई बदसलूकी के संबंध में दिल्ली पुलिस की स्थिति को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।
दिल्ली सरकार के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि करीब 15 मिनट चली इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने जेएनयू में पैदा स्थिति पर चिंता जताई। मुख्यमंत्री ने सोमवार को जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के दौरान पत्रकारों के साथ की गई बदसूलकी पर मूकदर्शक बनी रही दिल्ली पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए।
प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि विवि परिसर में पुलिस को बुलाना सही नही था। यह विवाद विवि प्रशासन द्वारा सुलझाया जा सकता था। आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार केन्द्रीय गृह मंत्री ने केजरीवाल को इस मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।
प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री से दिल्ली सरकार से जुड़े कुछ प्रशासनिक मामलों पर भी चर्चा की। जानकारी हो कि दिल्ली सरकार पहले ही जेएनयू मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे चुकी है।