Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
उपचुनाव में एनडीए ने 7 सीटें जीतीं, मुलायम को झटका - Sabguru News
Home Delhi उपचुनाव में एनडीए ने 7 सीटें जीतीं, मुलायम को झटका

उपचुनाव में एनडीए ने 7 सीटें जीतीं, मुलायम को झटका

0
उपचुनाव में एनडीए ने 7 सीटें जीतीं, मुलायम को झटका
by polls results 2016 : bjp wins in muzaffarnagar, sp suffers setback
by polls results 2016 : bjp wins in muzaffarnagar, sp suffers setback
by polls results 2016 : bjp wins in muzaffarnagar, sp suffers setback

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना सहित त्रिपुरा राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए है। इसमें सबसे आश्चर्य करने वाले नतीजे उत्तर प्रदेश विधानसभा की तीन सीटों मुजफ्फरनगर, देवबंद और फैजाबाद के है। इसमें देवबंद की सीट पर कांग्रेस पार्टी और मुजफ्फरनगर में भाजपा ने राज्य में सत्ताधारी समाजवादी पार्टी को करारी शिकस्त दी है।

उत्तर प्रदेश में तीन सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव पर दो सीटों पर समाजवादी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। तीनों सीटों मुजफ्फरनगर, देवबंद और फैजाबाद के चुनाव में क्रमशः भाजपा, कांग्रेस एवं समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की है।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ सालों से मुजफ्फरनगर का नाम दंगों से जोड़ कर चर्चा में ज्यादा रहा। यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में ये चुनाव समाजवादी पार्टी के लिए अहम माने जा रहे हैं। ये तीनों सीटें पहले समाजवादी पार्टी के पास ही थीं।

उधर, महाराष्ट्र राज्य के पालघर विधानसभा चुनाव में शिवसेना ने अपनी सीट बचा ली है। शिवसेना के उम्मीदवार अमित घोडा ने कांग्रेस के उम्मीदवार राजेंद्र गावित को 18,948 वोटों से हराकर इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है।

तेलंगाना राज्य के मेडक जिले की नारायणखेड़ विधानसभा चुनाव में तेलंगाना राष्ट्र समिति के उम्मीदवार भूपाल रेड्डी ने करीब 53,625 मतों के अंतर से कांग्रेस के उम्मीदवार कांग्रेस उम्मीदवार पी संजीव रेड्डी को मात दी है।
त्रिपुरा राज्य के बीरगंज उपचुनाव में माकपा के प्रत्यार्शी परिमल देबनाथ ने भाजपा के रंजीत दास को करीब 10,597 मतों से करारी शिकस्त दी है। चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी चंचल डे को केवल 1,231 मत मिले और उनकी जमानत जब्त हो गई।

दूसरी और कर्नाटक, बिहार एवं मध्यप्रदेश चुनाव के अब तक आए नतीजों पर नजर डाले तो कर्नाटक के विधानसभा उपचुनाव की मतगणना में भाजपा दो और कांग्रेस एक सीट से, बिहार के हरलाखी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के उम्मीदवार, मध्य प्रदेश के मैहर से बीजेपी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here