जयपुर। उत्तर-रेलवे के रोहतक-दिल्ली रेलखण्ड के सापला-कारावाड, रोहतक-गोहाना एवं रोहतक-रेवाडी के अस्थल भोर-डिंगल स्टेशनों के मध्य जाट समाज आन्दोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 154502, भिवानी-दिल्ली सवारी गाडी 17 एवं 18 फरवरी को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 14520, भटिण्डा-दिल्ली एक्सप्रेस 17 फरवरी, गाड़ी संख्या 14519, दिल्ली-भटिण्डा एक्सप्रेस 17 फरवरी को, गाड़ी संख्या 14085, तिलक ब्रिज-सिरसा एक्सप्रेस दिनांक 17 फरवरी को, गाड़ी संख्या 14086, सिरसा-तिलक ब्रिज एक्सप्रेस 18फरवरी को रद्द रहेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 74018/74015/74016/74017, रोहतक-रेवाडी-रोहतक एक्सप्रेस 17 फरवरी को, गाड़ी संख्या 14796, पानीपत-भिवानी एक्सप्रेस 17 फरवरी को, गाड़ी संख्या 14795, भिवानी -पानीपत एक्सप्रेस 18फरवरी को रद्द रहेगी।
रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 12481, दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 17 फरवरी को परिवर्तित मार्ग वाया पानीपत-जींद-जाखल संचालित की जाएगी।
गाड़ी संख्या 12455, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर एक्सप्रेस 17 फरवरी को परिवर्तित मार्ग वाया पानीपत-जीन्द-जाखल संचालित की जा रही है।
गाड़ी संख्या 19717, जयपपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 17 फरवरी को परिवर्तित मार्ग वाया रेवाडी-दिल्ली कैन्ट-पानीपत-अम्बाला संचालित की जा रही है।
गाड़ी संख्या 19718, चंडीगढ-जयपुर एक्सप्रेस 17फरवरी को परिवर्तित मार्ग वाया पानीपत-दिल्ली कैन्ट-रेवाडी संचालित की जा रही है।
गाड़ी संख्या 12984, चंडीगढ़-अजमेर गरीब रथ त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 17 फरवरी को परिवर्तित मार्ग वाया पानीपत-दिल्ली कैन्ट-रेवाडी संचालित की जा रही है।
गाड़ी संख्या 14724, भिवानी-कानपुर सेन्ट्रल एक्सप्रेस 17 फरवरी को परिवर्तित मार्ग वाया रेवाडी-दिल्ली कैन्ट-दिल्ली संचालित की जा रही है।
गाड़ी संख्या 15910, लालगढ-न्युतिनसुखिया एक्सप्रेस 17फरवरी परिवर्तित मार्ग वाया जाखल-जीन्द-पानीपत होकर संचालित की जाएगी।
इसके अलावा गाड़ी संख्या 12556, हिसार-गोरखपुर एक्सप्रेस 17 फरवरी को नई दिल्ली से गोरखपुर के मध्य ही संचालित की जा रही है। अर्थात यह रेलसेवा हिसार-नई दिल्ली के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।