Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सहकर्मी रंजीत पटनायक को सुसाइड के लिए उकसाने पर टीवी एक्ट्रेस जेस्सी अरेस्ट - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood सहकर्मी रंजीत पटनायक को सुसाइड के लिए उकसाने पर टीवी एक्ट्रेस जेस्सी अरेस्ट

सहकर्मी रंजीत पटनायक को सुसाइड के लिए उकसाने पर टीवी एक्ट्रेस जेस्सी अरेस्ट

0
सहकर्मी रंजीत पटनायक को सुसाइड के लिए उकसाने पर टीवी एक्ट्रेस जेस्सी अरेस्ट
TV Actress Pralipta Priyadarshini Samal alias Jesse arrested over inciting actor to commit suicide
TV Actress Pralipta Priyadarshini Samal alias Jesse arrested over inciting actor to commit suicide
TV Actress Pralipta Priyadarshini Samal alias Jesse arrested over inciting actor to commit suicide

मुंबई। पॉपुलर उडिय़ा टीवी एक्ट्रेस प्रलिप्ता प्रियदर्शिनी समल उर्फ जेस्सी को अपने सहकर्मी रंजीत पटनायक उर्फ राजा को आत्महत्या करने के लिए उकसाने के आरोप में उड़ीसा की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

टीवी एक्ट्रेस जेस्सी को बालासोर के न्यायिक मजिस्ट्रेट बबिता दास के सामने पेश किया गया जिन्होंने जेस्सी को 14 दिन की हिरासत में भेज दिया है। बालासोर की एसपी नीति शेखर के अनुसार राजा की मौत वास्तव में आत्महत्या की ही केस है, लेकिन ऐसा करने के लिए राजा को उकसाया गया।

जेस्सी ने राजा को उसके कैरियर में फेल होने के लिए ताने मारे थे। जेस्सी ने राजा की बहुत बेइज्जती की थी। जेस्सी और राजा 6 फरवरी को एक म्यूजिकल प्रोग्राम में साथ गए थे। प्रोग्राम का इन्विटेशन सिर्फ जेस्सी को था और राजा उनके साथ गए थे।

स्टेज पर जेस्सी को एक एक्टर चन्दन के साथ परफॉर्म करना था, लेकिन चन्दन के न आ पाने की वजह से प्रोग्राम के ऑर्गनाइजर्स ने राजा से गुजारिश की कि वो जेस्सी के साथ परफॉर्म करें। शो के बाद जेस्सी को 27,000 रुपए का पेमेंट किया गया, जबकि राजा को महज 2,000 रुपए ही दिए गए।

एसपी के अनुसार इस घटना के बाद जेस्सी ने राजा को ताने मारना और उनकी बेइज्जती करना शुरू कर दिया। कार में जब बहस काफी बढ़ गई तो राजा ने ड्राइवर से कार को रास्ते में रोकने को कहा, वो कार से उतरे और साइड में पुल पर चढक़र वहां से छलांग लगा दी।

जेस्सी के साथ साथ इवेंट ऑर्गेनाइजर प्रलय जेना और ड्राइवर धनेश्वर को भुवनेश्वर की स्टेट फॉरेंसिक लैब में पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए बुलाया गया, लेकिन टेक्नीकल प्रॉब्लम्स की वजह से टेस्ट नहीं हो पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here