Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पुत्र ने माता-पिता पर चाकू से हमला कर की आत्महत्या - Sabguru News
Home Gujarat Ahmedabad पुत्र ने माता-पिता पर चाकू से हमला कर की आत्महत्या

पुत्र ने माता-पिता पर चाकू से हमला कर की आत्महत्या

0
पुत्र ने माता-पिता पर चाकू से हमला कर की आत्महत्या

surat news

सूरत। सैयदपुरा मोटी कडिया शेरी में रहने वाले एक युवक ने बुधवार दोपहर माता-पिता पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। उसके बाद युवक ने कमरे में बंद होकर खुद का भी गला काट कर आत्महत्या कर ली। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस के अनुसार सैयदपुरा मोटी कडिया शेरी मारुतिनंदन अपार्टमेंट में रहने वाले जयेश वसंत राणा हीरा की ऑफिस में नौकरी करता है। उसके पिता वसंत राणा को पैरालीसीस की तकलीफ है। साथ में घुटने में दर्द रहने के कारण चलने-फिरने में असमर्थ है।

मंगलवार रात को जयेश और वसंत के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। बुधवार दोपहर जयेश घर पर अकेला था। इसी दौरान उसने सब्जी काटने वाले चाकू से माता शांता वसंत राणा (६५) और पिता वसंत पर जानलेवा हमला कर दिया।

इसके बाद वह बेडरुम में बंद हो गया और खुद का गला काट कर आत्महत्या कर ली। माता-पिता के चिख पुकार सुनकर स्थानीय लोग पहुंच गए। उन्होंने घर में जहां तहां रक्त के धब्बे पड़े हुए देखे। उन्होंने जयेश के सगे संबंधियों को घटना की जानकारी दी। परिजन घर पहुंचे और बेडरुम का दरवाजा तोड़ा तो जयेश का शव पड़ा हुआ था।

सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वसंत को लोखात अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि माता शांता को स्मीमेर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस जयेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए स्मीमेर अस्पताल ले आई।

देखभाल करने से था परेशान

पुलिस ने बताया कि जयेश के पिता वसंत राणा पैरालीसीस और माता शांता उम्र के साथ होने वाली बीमारी से पीडि़त थे। उनकी देखभाल करने को लेकर जयेश का उन दोनों से हमेशा झगड़ा होता था। मंगलवार को लघुशंका करने की बात को लेकर पिता-पुत्र के बीत तकरार हुई थी।

पत्नी नहीं थी घर में

पुलिस ने बताया कि जयेश ने जब माता-पिता पर चाकू से जानलेवा हमला किया तो उस समय उसकी पत्नी घर पर नहीं थी। प्राथमिक जानकारी के अनुसार उसकी पत्नी छोटी बेटी के साथ लुर्डस कॉन्वेन्ट स्कूल मीटिंग में गई हुई थी। जयेश के दो बच्चे है।