Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
गैस रिसाव से घर में लगी आग, दंपती समेत तीन झुलसे - Sabguru News
Home Gujarat Ahmedabad गैस रिसाव से घर में लगी आग, दंपती समेत तीन झुलसे

गैस रिसाव से घर में लगी आग, दंपती समेत तीन झुलसे

0
गैस रिसाव से घर में लगी आग, दंपती समेत तीन झुलसे
surat : gas cylinder exploded, three injured
surat :  gas cylinder exploded, three injured
surat : gas cylinder exploded, three injured

सूरत। पुणागाम योगीचौक के नजदीक एक सोसायटी में गैस रिसाव के बाद लगी आग में पति-पत्नी व छह वर्षीय बच्चा झुलस गए है। इन तीनों को स्मीमेर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुणागाम योगीचौक गजानंद सोसायटी विभाग एक निवासी भरत धीरु सुहागिया (36) मूल रुप से सौराष्ट्र के अमरेली जिले का निवासी है और सूरत में हीरा कारखाने में नौकरी करता है। भरत के परिवार में पत्नी मितल (35) और पुत्र व्रज (6) है। पत्नी मितल बुधवार सुबह सबसे पहले उठी थी। वह पानी गर्म करने के लिए गैस चूल्हा के नजदीक गई और जैसे ही लाइटर जलाया धमाके के साथ आग लग गई।

आवाज सुनकर स्थानीय लोग जमा हो गए और आग पर काबू पाने में जुट गए। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी। फायर ऑफिसर जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और कुछ देर में ही आग पर काबू पा लिया। हादसे में भरत, मितल और व्रज झुलस गए थे। इन तीनों को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला और 108 एबुलेंस में स्मीमेर अस्पताल भिजवा दिया।

चिकित्सकों ने इमरजेंसी विभाग में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को भर्ती कर लिया है। जिसमें मितल की हालत गंभीर बताई गई है। हादसे में भरत भी गंभीर रुप से झुलसा है वहीं व्रज सामान्य रुप से झुलसा है। आग की घटना में रसोईघर की खिड़की व दरवाजे भी टूट गए थे। दमकल विभाग ने बताया कि देर रात को गैस सिलंडर से रिसाव होने की आशंका है। घर के खिड़की दरवाजे बंद होने के कारण गैस घर में ही भर गई थी और जैसे ही लाइटर जलाया आग लग गई होगी।

उल्खेनीय है कि, पांडेसरा गोवालक नगर आशापुरी सोसायटी में सोमवार देर रात को गैस सिलंडर से हुए रिसाव के कारण आग लग गई थी। जिसमें सुरेश मेवालाल सिंह (२८), चन्द्रकांत सुभाष शेट्टी (२८) और सुनील इन्द्रजीत सिंह (३१) गंभीर रुप से झुलस गए थे। इन तीनों को न्यू सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।