कानपुर। नौ माह कोख में रखकर बच्चियों को जिस मां ने जन्म दिया वहीं मां ने उनकी हत्या कर दी, यहीं नहीं बच्चियों की हत्या के बाद उसने भी खुद को फांसी लगा ली।
इस घटना के बाद खुलासा को लेकर नौबस्ता पुलिस के लिए प्रशन बन गया है कि क्या वजह थी कि महिला ने अपने बच्चों की हत्या के बाद यह वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि पति के फरार होने पर पुलिस पत्नी व बच्चों की हत्या की आशंका मृतका के पति पर जता रही है। फिलहाल फरार पति के गिरफ्तार होने के बाद ही घटना का खुलासा हो सकेगा तब तक यह ट्रिपल सुसाइड एक राज ही बनकर रहेगा।
नौबस्ता थानाक्षेत्र के राजेन्द्रनगर इलाके में रहने वाले रामरुप यादव ने बताया कि पूरे रीति रिवाज से बेटी नीलम की शादी सुनील से की थी। बेटी को दो बच्चियों के पैदा होने के बाद से ससुरालीजन नीलम को प्रताड़ित करने लगे।
वही पति द्वारा पत्नी की मदद ने मिलने पर नीलम बेटियों के साथ मायके आ गई और पड़ोस में ही किराये के मकान में बच्ची सोनम, साक्षी के साथ रहने लगी। पिता ने बताया कि बेटी परिवार खर्च के लिए दमाद पर मुकदमा थाने में पंजीकृत कराया। मुकदमे के बाद सुनील कभी कभार नीलम से मिलने के लिए आ जाता था।
गुरुवार सुबह किसी काम के लिए पिता बेटी के घर पहुंचे तो देखा कि नीलम ने फांसी लगा ली है और पोतियों की भी मौत हो गई। जिससे उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी, सूचना पाकर एसपी साउथ अतुल कुमार श्रीवास्ताव सीओ गोविन्द नगर विशाल कुमार पाण्डेय नौबस्ता एसओ राजदेव प्रजापति मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए फारेंसिक टीम को बुलाया। जबकि नीलम के भाई ने सुनील से सम्पर्क करना चाहा तो नहीं हो सका। वहीं मायके पक्षे ने बेटी की हत्या का आरोप फरार दमाद पर लगाकर तहरीर पुलिस को दी। मामले की जांच में पुलिस को कई ऐसे प्रशन है जिसके जवाब को तलाश करने में जुटी हुई है।
ये है सवाल
अगर महिला खुद प्रताड़ित थी तो बच्चों को क्यो मारा, ऐसी क्या वजह थी कि बच्चों के मारने के बाद ही मां ने फांसी लगा ली। पत्नी व बच्चों की मौत के बाद पति क्यों भाग निकला। ऐसे कई सवालों को लेकर नौब्स्ता पुलिस जांच कर रही है।
मां को नहीं आई दया
नौबस्ता थानाक्षेत्र में बेटियों की हत्या के बाद मां ने फांसी पर झूल गई। इस दर्दनाक घटना की जानकारी होने पर पुरुषों के साथ महिलाओं की भी भीड़ लग गई। जिसने भी इस दर्दनाक घटना को देखा उनके मन में बस यहीं सवाल उठ रहा था कि यह कैसी मां है जो अपने बच्चों की हत्या कर दे, बच्चों की हत्या करने में उस मां को तनिक भी दया नहीं आई कि जिसकी वह हत्या कर रही है, वह उसी के कोख के बच्चे है।