कानपुर। लखनऊ के नर्सिंगहोम में बर्रा दो निवासी कक्षा आठ की छात्रा के साथ रेप का मामला प्रकाश में आया था।
छात्रा व परिवार का आरोप है कि कालेज की प्राचार्या पढ़ाई का हवाला देकर उसे ले गई थी। जहां उसने अन्य लोगों के साथ शारीरिक सम्बंध बनाने के दबाव डलवाकर आठ माह तक पुरुषों से दुष्कर्म करवाया। मना करने पर मारती पीटती थी।
इस मामले की जानकारी होने पर बर्रा पुलिस ने छात्रा की तहरीर पर मामला दर्ज कर उसे मेडिकल के लिए भेजा। उर्सला में मेडिकल के लिए आई छात्रा ने बताया कि प्राचार्य की शह पर लखनऊ में आज भी देह व्यापार का धंधा चल रहा है।
गुरुवार की सुबह समाजसेवी महिला अनिता दुआ के साथ उर्सला अस्पताल में उम्र की जांच कराने पहुंची। जहां छात्रा ने प्रधानाचार्य सुशीला सचान पर आरोप लगाया है।
छात्रा का कहना है कि कर्रहीं स्थित आरपी इंटर कालेज में वह आठवी की छात्रा है। जहां प्रधानाचार्या ने परिवार की माली हालत को देखते हुए पढ़ाई का हवाला देकर मुझे लखनऊ भेज दिया और पांच हजार रुपए परिवार को देने लगी।
प्राचार्या ने उसे लखनऊ के कृष्णानगर के मेरीकोज नर्सिंगहोम में भेजा दिया। जहां प्राचार्या ने छात्रा से कर्मचारियों द्वारा शारीरिक संबध बनाने का दबाव डाला। प्राचार्या की प्रताड़ना से आठ माह तक उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया गया।
इसके बाद प्राचार्य ने छात्रा पर यह दबाव बनाया कि उसकी छोटी बहन को भी इस धंधे में उतारेगी जिसको लेने के लिए वह खुद जाएगी। इसके बाद छात्रा योजना के तहत बहन को लेने के लिए स्वयं कानपुर पहुंची। परिवार के पास पहुंचते ही उसने प्रिंसिपल की करतूतों का भंडाफोड़ किया।
समाजसेवी संस्था के साथ छात्रा परिवार के साथ थाने बर्रा थाने पहुंची और अपनी आपबीती बयां की। पीडि़ता की फरियाद व तहरीर लेकर थानेदार ने मामला दर्ज कर छात्रा को मेडिकल के लिए भेजा।
गुरुवार को मेडिकल के लिए उर्सला अस्पताल पहुंची छात्रा ने बताया कि आज भी प्राधानाचार्य की शह पर उस नर्सिंगहोम में देहव्यापार का धंधा फल फूल रहा है। इस धंधे में कई नाबालिग लड़कियों को प्राचार्या ने जोड़ रखा है।
नर्सें व कर्मचारी करते हैं काम
छात्रा का आरेाप है कि देखने के लिए वहां पर एक नर्सिंगहोम हैं, लेकिन वहां के कर्मचारी व स्टाफ नर्सें देहव्यापार के लिए लगातार काम रही हैं अगर पुलिस मेरी मदद करेगी तो इस धंधे का पर्दाफाश करवा सकती है। जबकि इस मामले को लेकर प्रधानाचार्या से पूछताछ की गई तो उन्होंने इन आरोपों को निराधार बताया है।