देवरिया। फ्रीडम 251 मोबाईल के लिए गुरूवार को लोगों की दिवानगी देखते बनी जहां देवरिया शहर में केसरी इण्टरप्राईजेज मोतीलाल रोड पर लोगों की अचानक भीड़ उमड़ पड़ी जिससे वहां अफरा तफरी मच गई।
वही इतनी भीड़ देख कर दुकानदार के हाथ पैर फूल गए और वह मौका देख दुकान को बंद कर गायब हो गया। वही लोगों ने नेट के जरिए मोबाईल बुक कराना चाहा तो तो वहां बेबसाईट हैंग हो गई।
पिछले दो दिन से हर समाचार पत्र में 251 रूपए फ्रीडम 251 मोबाईल सेट का विज्ञापन निकला जिसमें देवरिया शहर का नाम था। वही 18 फरवरी को लोगों की भीड देवरिया के मोती लाल रोड पर मोबाईल शाप पर उमड पडी जिसे देख दुकान के बाहर अफरा तफरी मच गई। लोग आपस में उलझ पडे। इस पर दुकानदार ने दुकान बंद कर फरार हो गया।
इससे पहले दुकानदार हजारों लोगों से रूपए लेकर मोबाईल बुक कर चुका था। वही लोगों में हवा फैल गई की यह मोबाईल केंद्र सरकार बटवा रही है इसलिए लोगों ने विश्वास किया।
देर शाम तक मोबाईल के दुकान के बहार भीड खडी रही जो पूरे शहर में अफवाओं का बाजार गर्म था। इसकी सच्चाई बताने वाला ना दुकानदार था ना ही किसी नें खंडन किया। लोगों के मन में केंद्र सरकार की योजना थी कि 251 में मोबाईल बांट रही है।