पाली। पाली पंचायत समिति के शहरी एवं ग्रामीण क्षैत्र के समस्त राजकीय एवं मान्यता प्राप्त प्राथमिक विद्यालयों की सत्रान्त वाकपीठ का उद्घाटन शुक्रवार को भालेलाव रोड स्थित राज पब्लिक उच्च पाथमिक विद्यालय में सम्पन्न हुआ।
वाकपीठ अध्यक्ष दिनेश मीणा ने बताया कि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी लालाराम प्रजापत के मुख्य आतिथ्य, ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कैलाश चन्द्र राठौड़ की अध्यक्षता एवं षिक्षा परिवार के शहर अध्यक्ष रामसिंह गोहिल के विशिष्ठ आतिथ्य में उद्घाटन कार्यक्रम आयोतजत किया गया।
स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक भगाराम गुर्जर ने बताया कि मनोज कुमार लखमरा ने अनुपयोगी एवं नकारात्मक सामग्री का निस्तारण, अशाोकपाल सिंह मीणा ने वर्तमान में भाषा शिक्षा का महत्व एवं सामाजिक समरसता, रमेश सिंह राजपुरोहित मुण्डारा ने सी सी ई विषय पर वार्ता प्रदान की।
वाकपीठ सचिव माणकचन्द तंवर ने बताया कि इस अवसर पर छोगाराम देवासी, रामनरेश ठाकुर, नरेन्द्र भाटी, प्रवीण शर्मा, कौशल्या दहिया, भीमसिंह दहिया, कानाराम कोर, ओमप्रकाश मेवाड़ा, चम्पालाल सैन, हजारीलाल यादव, गिरिश त्रिवेदी, गोपाल तिवारी, श्रीराम विश्नोई, बस्तीराम मेहता, रतनसिंह, सुशीला वैष्णव आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र सिंह
राजपुरोहित ने किया।