सबगुरु न्युज-सिरोही। द लर्निंग ट्री स्कूल में 10 दिवसीय डांस वर्कशॉप के बाद शुक्रवार रात को विद्यार्थियों ने ‘अनुभूति’ मे वर्कशॉप में सीखे हुनर का प्रदर्शन किया।
विद्यालय के निदेशक भवानीसिंह ने बताया कि द लर्निंग ट्री स्कूल में पिछले 10 दिनो तक नृत्य की वर्कशॉप चली। इसमें प्रशिक्षकों ने प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों को अलग-अलग गीतों पर नृत्य सिखाए। वर्कशॉप में सीखे नृत्यों को प्रस्तुतिकरण बच्चों ने शनिवार को एक औपचारिक कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों के समक्ष किया। इस दौरान विभिन्न वेशभूषाओं में सजी बच्चों का नृत्य प्रस्तुतिकरण देखते ही बन रहा था।
विद्यार्थियों की सह-शैक्षणिक गतिविधियों के प्रति रुचि जगाने के लिए अधिक से अधिक बच्चों को इसमें भागीदारी की गई। इस दौरान वर्ष भर शैक्षिक और सह-शैक्षिक गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि विजय त्रिवेदी ने पुरस्कृत भी किया गया। अंत में विद्यालय समिति के चेयरमैन ने संदेश दिया। रात्रि में बोन फायर कार्यक्रम हुआ। जिसमें बच्चों ने पूरी रात कैपिंग की और समुह में अपनी नृत्य, गान, अभिनय और अन्य अंतर्मुखी कलाओं को खुलकर प्रदर्शन किया। इसमें भी बच्चे आत्मविश्वास से लबरेज दिखे।