भरतपुर। हरियाणा में हिंसक हुए जाट आरक्षण का असर राजस्थान के भरतपुर में भी नजर आने लगा है। उग्र होते जाट आंदोलन को देखते हुए सोमवार को जिला प्रशासन ने भरतपुर जिले में धारा 144 लगा दी।
जिले में कानून व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। रेंज के आईजी आलोक कुमार वशिष्ठ ने लोगों से शान्ति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने हिंसा तथा तोड़फोड़ करने बाले तत्वों से सख्ती के साथ निपटे जाने के आदेश भी पुलिस फोर्स को दिए हैं।
खबर है कि उत्पातियों ने रोडवेज की दो बसें भी जला दी हैं। वशिष्ठ ने बताया कि राज्य सरकार भी भरतपुर में शान्ति बहाली के लिए तत्काल दो मंत्रियो को भरतपुर भेज रही है। फिलहाल भरतपुर शहर भी आंदोलन की चपेट में आ गया है और शहर की रिंग रोड को पूरी तरह से जाम कर वहा तोड़फोड़ जारी की गई है।