नई दिल्ली। बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2016 के केप्री इवेंट में सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी S7 लांच किया। सैमसंग ने इस स्मार्टफोन को दो मॉडल में उतारा है। एक हैं- सैमसंग गैलेक्सी S7 और दूसरा सैमसंग गैलेक्सी S7 edge।
इन दोनों मॉडल की बुकिंग जल्द ही शुरू हो रही है। कंपनी ने इन्हें सबसे पहले यूके, बेल्जियम, जर्मनी और नीदरलैंड्स के मार्केट्स में उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। मोबाइल स्टोर्स में यह फोन 8 मार्च तक पहुचेंगे और डिलीवरी 11 मार्च से शुरू हो जाएगी।
ये होगी कीमत
साथ ही गैलेक्सी S7 की कीमत भी बताई। सैमसंग गैलेक्सी S7 की कीमत 699 डॉलर और सैमसंग गैलेक्सी S7 edge की कीमत 799 डॉलर है।
खास फीचर्स
– फोन में 5.1 इंच की सुपर अमोलेड क्वॉड एचडी डिस्पले स्क्रीन है।
– इसमें 3600 एमएएच की बैटरी दी गई है।
– यह हैंडसेट डस्ट और वॉटर प्रूफ है।
– स्क्रीन के दोनों साइड राउंड डिस्पले दिया गया है।
– यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0 से लेस है।
– इसमें स्नैपड्रेगन 820 प्रोससेर तथा 4 GB रैम दिए गए हैं।
– इस फोन में 12.1 एमपी रीयर कैमरा दिया गया है।