![इंडिया गेट का 550 किलो का चावल बैग गिनीज बुक में इंडिया गेट का 550 किलो का चावल बैग गिनीज बुक में](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/02/ingat.jpg)
![India Gate's 550 kg rice bag enters the Guinness](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/02/gat.jpg)
दुबई। चावल के 550 किलो के बैग को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस में स्थान मिला है। यह दुनिया में चावल का सबसे भारी बैग है।
इंडिया गेट क्लासिक बासमती चावल ब्रांड के चावल बैग को वार्षिक चार दिवसीय खाद्य एवं आतिथ्य व्यापार प्रदर्शनी में यह दर्जा हासिल हुआ। इस प्रदर्शनी का आयोजन 21 से 25 फरवरी तक किया जा रहा है।
भारत स्थित बासमती चावल निर्यातक, केबारबीएल लिमिटेड ने यह नया रिकॉर्ड तब हासिल किया गया जब इस बैग को गुलफूड ले जाने से पहले केआरबीएल के डीएमसीसी के अल क्वाज वेयरहाउस में एक दल के द्वारा एक दिन में भरा गया।
केआरबीएल के निदेशक मंडल की सदस्य प्रियंका मित्तल ने कहा, ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस के आकलनकर्ता पूरी प्रक्रिया की जांच करने के लिए स्थल पर मौजूद थे।