Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रेल बजट 2016 में किसी भी तरह का किराया नहीं बढ़ा - Sabguru News
Home Business रेल बजट 2016 में किसी भी तरह का किराया नहीं बढ़ा

रेल बजट 2016 में किसी भी तरह का किराया नहीं बढ़ा

0
रेल बजट 2016 में किसी भी तरह का किराया नहीं बढ़ा
changes in passenger fares, freight
changes in passenger fares, freight
changes in passenger fares, freight

नई दिल्ली। बुधवार को लोकसभा में अपना दूसरा बजट पेश करते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने यात्री किराए और माल भाड़े में कोई बढ़ोतरी नहीं करने के साथ ही भाड़े की दरों को तर्कसंगत बनाने का वादा किया ताकि रेलवे एक आधुनिक परिवहन प्रणाली के रूप में परिवहन के अन्य साधनों से प्रतिस्पर्धा कर सके।

उन्होंने वादा किया कि रेलवे माल ढुलाई के क्षेत्र में और अधिक प्रकार के माल ढोने के उपाय करेगी जिससे अतिरिक्त संसाधन अर्जित किए जा सकें।

पिछले साल से हटकर रेल मंत्री ने इस बार न तो यात्री किराए में और न ही माल भाड़े की दरों में कोई छेड़छाड़ की। पिछली बार उन्होंने माल भाड़े की दरों में संशोधन किया था।

सदन में करीब घंटे भर चले ‘प्रभु’ के रेल बजट भाषण से विपक्षी सदस्य निराश से दिखे और भाषण खत्म होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी सीट से उठकर सुरेश प्रभु की सीट के पास गए और हाथ मिलाकर उन्हें बधाई दी। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव सहित कई विपक्षी सदस्यों ने भी रेल मंत्री को बधाई दी लेकिन अधिकतर सदस्य मायूस ही दिखे।

रेल बजट भाषण के दौरान सदन में प्रधानमंत्री मोदी से लेकर सत्ता पक्ष की ओर वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और विधि मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा प्रमुख तौर पर उपस्थित थे। विपक्ष की ओर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी और वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ध्यान से बजट भाषण सुनते नजर आए।

यात्रियों की मिली हमसफर, तेजस, उदय और अंत्योदय रेलगाड़ी

संसद में रेल बजट पेश करते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को कई नई रेलगाडिय़ों को चलाने की घोषणा की है। रेल मंत्री प्रभु ने यात्रियों को हमसफर, तेजस, उदय और अंत्योदय जैसी 4 नई श्रेणियों वाली जिन नई रेलगाडिय़ों की सौगात दी है, उनमें शामिल रेल गाडिय़ों का ब्यौरा इस तरह है।

अंत्योदय एक्सप्रेस : लंबी दूरी की यह रेलगाड़ी पूरी तरह से अनारक्षित होगी। यह सुपर फ़ास्ट होगी जो आम आदमी के लिए चलेगी।

हमसफर एक्सप्रेस : यह रेल गाड़ी पूरी तरह से वातानुकूलित होगी ढ्ढ इसमें सभी यात्रियों को थर्ड ऐसी वाली सुविधा मिलेगी, लेकिन खाने की सुविधा मांग के अनुसार मिलेगी।

तेजस रेलगाड़ी : यह रेलगाड़ी 130 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी और इसमें विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी।

डबल डेकर : डबल डेकर वातानुकूलित उदयपुर एक्सप्रेस रेलगाड़ी भी शुरू की जाएगी, जिसमें 40 प्रतिशत अधिक क्षमता होगी।

आस्था सर्किट रेलगाड़ी : यह रेलगाडिय़ां देश के धार्मिक स्थलों के लिए शुरू की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here