Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
फोर्ब्स सूची में कोहली, सानिया व साइना टॉप पर - Sabguru News
Home Headlines फोर्ब्स सूची में कोहली, सानिया व साइना टॉप पर

फोर्ब्स सूची में कोहली, सानिया व साइना टॉप पर

0
फोर्ब्स सूची में कोहली, सानिया व साइना टॉप पर
virat Kohli, Saina mirza, Sania nehwal in Forbes asia list
virat Kohli, Saina mirza, Sania nehwal in Forbes asia list
virat Kohli, Saina mirza, Sania nehwal in Forbes asia list

न्यूयॉर्क। एशिया के 30 वर्ष से कम आयु के ‘होनहार युवा नेताओं और उद्यमियों’ की फोर्ब्स की पहली सूची में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल 50 से अधिक भारतीयों में शीर्ष पर रहे।

वर्ष 2015 में एक करोड़ 13 लाख डॉलर की सर्वाधिक कमाई करने वाले भारतीय सेलिब्रेटी कोहली के बारे में फोर्ब्स ने कहा कि भारत की क्रिकेट संस्कृति के शीर्ष पर बल्लेबाजी के शहजादे कोहली हैं, जिन्होंने अपने नेतृत्व में भारत को जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में एकतरफा जीत दिलाई थी।

फोर्ब्स ने कहा कि 29 वर्षीय सानिया ने जब 2003 में 16 वर्ष की आयु में पेशेवर रूप से टेनिस खेलना शुरू किया था, वह तभी से सबसे सफल महिला भारतीय टेनिस खिलाड़ी रही हैं और देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाडिय़ों में शामिल रही हैं। वह इस समय अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ दुनिया की टॉप महिला युगल टेनिस खिलाड़ी हैं।

फोर्ब्स ने 25 वर्षीय साइना को आदर्श और भारतीय बैडमिंटन मलिका करार देते हुए कहा है कि दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी दुनिया के उन 24 टॉप खिलाडिय़ों में शामिल हैं जो इस अगस्त रियो खेलों के दौरान अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के एथलेटिक्स आयोग के चुनाव में खड़े हैं।

गौरतलब है कि फोर्ब्स की ’30 अंडर 30 एशिया’ सूची में भारत, इंडोनेशिया, चीन, हांगकांग, सिंगापुर, जापान, पाकिस्तान, वियतनाम और आस्ट्रेलिया जैसे देशों के उन 300 युवा उद्यमियों एवं नेतृत्वकर्ताओं को शामिल किया गया है जो महत्वपूर्ण तरीके से अपने क्षेत्रों में योगदान दे रहे हैं। इस सूची में 56 भारतीयों को शामिल किया गया है जिनमें कोहली, सानिया, साइना और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर शीर्ष पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here