न्यूयॉर्क। अमरीका के स्कूली विद्यार्थी हासन हाथ्रोन ने अल्बामा राज्य कुश्ती चैंपियनशिप का खिताब जीता लिया है। खास बात यह है कि इस पहलवान के दोनों पैर नहीं है। इसके बाद भी हाथ्रोन ने दोनों पैरों पर खड़े विरोधियों को चित करते हुए खिताब जीता।
वे सत्र में अब तक अपराजेय हैं और उन्होंने सभी 37 मुकाबले जीते हैं। उन्हें स्पर्धा के सबसे मूल्यवान पहलवान का भी अवॉर्ड दिया गया। फाइनल में उन्होंने लंदन थॉम्पसन को 7-3 से पराजित किया।
हासन के घुटने से नीचे पैर नहीं हैं। वे जन्म से ही एक बीमारी से पीडि़त थे, जिसके कारण घुटने के नीचे की मांसपेशियां बेजान सी थीं। उनका एक पैर तब काट दिया गया जब वे मात्र 3 माह के थे जबकि दूसरा पैर दो साल पहले काटना पड़ा।
जीत के बाद हाथ्रोन ने कहा कि मैं कभी भी अपराजेय रिकॉर्ड की परवाह नहीं करता। मैं अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं। स्टेट चैंपियनशिप जीतना मेरे लिए गौरव की बात है। मैं सोच के आया था कि मुझे जीतना है। मैं नहीं मानता कि मैंने कोई बड़ा काम किया है, बल्कि मुझे अभी लंबा रास्ता तय करना है।