Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
वर्जिनिया में आए तूफान में मरने वालों का आंकड़ा 7 तक पहुंचा - Sabguru News
Home World Europe/America वर्जिनिया में आए तूफान में मरने वालों का आंकड़ा 7 तक पहुंचा

वर्जिनिया में आए तूफान में मरने वालों का आंकड़ा 7 तक पहुंचा

0
वर्जिनिया में आए तूफान में मरने वालों का आंकड़ा 7 तक पहुंचा
powerful storms sweeping east coast kill 4 in virginia, raising death toll to 7
powerful storms sweeping east coast kill 4 in virginia, raising death toll to 7
powerful storms sweeping east coast kill 4 in virginia, raising death toll to 7

वेवर्ली। अमरीका के दक्षिणपूर्वी तट पर मध्य प्रशांत क्षेत्र से उठे भीषण चक्रवात एवं तूफान से वर्जीनिया प्रांत में मरने वालों की संख्या 7 हो गई है। वहीं हजारों लोग प्रभावित हैं उनके घरों और प्रतिष्ठानों में बिजली पानी उपलब्ध नहीं हैं कुछ के घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं ।

वहीं मौसम विभाग का कहना है कि तूफान की गतिविधियां जल्द ही रालेग, उत्तरी कैरोलिना, उत्तरी वर्जीनिया, मैरीलैंड और वाशिंगटन डीसी क्षेत्रों को अपनी चपेट में ले लेंगी।

वर्जिनिया के वेवर्ली क्षेत्र में पुलिस के अनुसार तीन लोगों की मौत हुई है। पीडि़तों के नाम जारी नहीं किए गए हैं लेकिन राज्य पुलिस की प्रवक्ता कोरिने गेल्लर ने एक बयान में कहा है कि एक 50 वर्षीय बुजुर्ग 26 वर्षीय युवा और एक दो वर्षीय बच्चे की अस्थाई घर के तबाह होने के दौरान मौत हो गई।

अमरीकी रुट 460 और राज्य के रुट 40 में तूफान की वजह से मलवा इतना बिखर चुका है कि इनसे गुजरपाना तक कठीन हो गया है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी खतरा खत्म नहीं हुआ हैं और 8.8 करोड से अधिक लोगों पर खराब मौसम के कारण प्रभावित होने का खतरा है।

मिडवेस्ट में भारी बर्फबारी और बेहद ठंडी हवाओं के कारण शिकागो एयरपोर्ट पर कई विमानों की उड़ानें रद्द हो गईं और कई राज्यों में स्कूल बंद करने पड़े। वर्जीनिया के गवर्नर टेरी मैक्औलिफे ने बुधवार शाम आपातकाल घोषित कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here