अजमेर। जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राज्य सरकार आम जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी। हम जनता की भलाई के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। राज्य सरकार के प्रयास अब जमीनी स्तर पर स्पष्ट नजर भी आने लगे हैं और लोगों को राहत मिली है।
जलदाय मंत्री माहेश्वरी ने महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल के साथ माखुपुरा एवं परबतपुरा में उच्च जलाशय का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माहेश्वरी ने कहा कि हमने आम जनता से जो वादे किए उन्हें पूरा किया है। जनता से जुड़े सभी कार्य समय पर पूरे करवाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में पानी की कमी को पूरा करने और भू-जल का स्तर बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री जलस्वावलम्बन अभियान शुरू किया है। इस अभियान से अब खेत का पानी खेत में और गांव का पानी गांव में रहेगा। भू-जल का स्तर बढ़ेगा और गांवों में खुशहाली आएगी। हमारा प्रयास है कि प्रदेश का प्रत्येक गांव जल के क्षेत्रा में स्वावलम्बी बन जाए।
माहेश्वरी ने महिला एवं बाल विकास मंत्री भदेल के आग्रह पर गंगा पटेल की ढाणी में पाइप लाइन स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार दूर दराज के क्षेत्रों तक पाइप लाइन और पानी पहुंचाने के लिए कृत संकल्प हैं।
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में अजमेर जिला विकास के नए सोपान तय कर रहा है। हर क्षेत्रा में विकास हुआ है। माखुपुरा एवं परबतपुरा में उच्च जलाशय के निर्माण से अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोगों को राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि हाल ही में जलदाय विभाग द्वारा अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्रा के विभिन्न इलाकों की पेयजल समस्या निराकरण के लिए करोड़ों रूपयों की स्वीकृति जारी की गई है।
अजमेर विकास प्राधिकरण के द्वारा भी करोड़ों रुपए के कार्य करवाए गए है। मिसिंग लिंक सडक़ों का निर्माण हुआ है। सडक़, पानी व बिजली सहित अन्य मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विकास कार्य करवाए जा रहे है।