Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पाकिस्तान से उडकर आए गुब्बारों से फैली सनसनी - Sabguru News
Home World Asia News पाकिस्तान से उडकर आए गुब्बारों से फैली सनसनी

पाकिस्तान से उडकर आए गुब्बारों से फैली सनसनी

0
पाकिस्तान से उडकर आए गुब्बारों से फैली सनसनी
balloons with pakistan tournament banner land at sanchore in rajasthan
balloons with pakistan tournament banner land at sanchore in rajasthan
balloons with pakistan tournament banner land at sanchore in rajasthan

सबगुरु न्युज-जालोर। जिले के सांचैर स्थित काछेला ग्राम पंचायत के बगसड़ी में पड़ोसी देश पाकिस्तान का लिखा गुब्बारा आकर गिरने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक सुनिल के पंवार सहित प्रशासनिक अमले ने मौका मुआयना कर स्थिति का जायजा लिया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सवेरे करीब 28 गुब्बारे आकर गिरे। इसके साथ पाकिस्तान के नैवी विश्वविद्यालय का एक बैनर भी लगा हुआ था। बगसडी सरहद में किसान प्रेमाराम कोली के खेत में आकर गिरे इन गुब्बारों के साथ बंधे हुए बैनर को पर पाकिस्तान की मरिन एकेडमी लिखा हुआ देखकर उसने इसकी सूचना ग्रामीणों ने प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमले ने मौका स्थल पर जाकर निरीक्षण किया। वैसे प्रशासन इसे साधारण गुब्बारे मान रही है, लेकिन इसे लेकर प्रशासन की चिंता बढ भी गई है। पाकिस्तान के बार्डर से करीब दस किलोमीटर दूर स्थित इस गांव में इन गुब्बारों के गिरने से लोगों के मन में कई शंकाएं घर करने लगी और कई सवाल भी उठने लगे। पाकिस्तान लिखे गुब्बारों के क्षेत्र में आने से जहां खुफिया एजेन्सियां इस पर खुलकर बोलने से अभी बच रही है।
सांचैर उपखंड मुख्यालय से 48 किमी दूर बसे खेजडियाली गांव पाकिस्तान सीमा से महज दस किमी की दूरी पर ही स्थित है। इसके बावजूद इस गांव को सामरिक सुरक्षा क्षेत्र में नहीं लिया गया है।

यह लिखा बैनर पर
बगसडी के प्रेमाराम के खेत में एक साथ बंधे हुए 28 गुब्बारे गिरे। इसके साथ जो बैनर लगा था उसकी इबारत से यह पता चला कि यह गुब्बारा पाकिस्तान से आया है। गुब्बारों पर मरीन एकेडमी पाकिस्तान लिखा हुआ था। इन गुब्बारों के गुच्छे में से छह गुब्बारे फूटे हुए थे तथा 28 गुब्बारे सलामत है। ये गुब्बारे देखने में तो साधारण लगते हैं। लेकिन इनका पड़ोसी देश की सीमा से आना जांच का विषय बन गया है। फिलहाल स्थानीय प्रशासन उक्त मामले की जांच में जुटा हुआ है।

इनका कहना है…
ग्रामीणों ने जानकारी दी कि एक खेत में 28 गुब्बारों के साथ एक पोस्टर गिरा है। इस पर पाकिस्तान की यूनिवर्सिटी का नाम था। यहां आकर गुब्बारों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

– बाबुलाल, थानाधिकारी, सरवाना

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here