उदयपुर। झीलों की नगरी में बर्ड पार्क आने वाले समय में पर्यटकों के लिए नया आकर्षण होगा। गुलाबबाग में प्रस्तावित बर्ड पार्क की नींव वनमंत्री राजकुमार रिणवा ने रख दी है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया भी मौजूद थे।
लेकसिटी में बर्ड पार्क की नींव रखने वन मंत्री राजकुमार रिणवा उदयपुर आए थे। इस इस कार्यक्रम में उनसे पहले गृहमंत्री गुलाबचंद कटारियाए महापौर चंद्रसिंह कोठारीए उदयपुर.ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा सहित अधिकांश पार्षद व अन्य जनप्रतिनिधि व भाजपा के पदाधिकारी पहुंच चुके थे। रिणवा दोपहर में निर्धारित समय से देरी से पहुंचे। रिणवा आते ही गोल्फ कार में सवार होकर बर्ड प्रस्तावित बर्ड पार्क पहुंचे। रिणवा पहले गुलाबबाग में घूमे और उसके बाद बर्ड पार्क की नींव रखी।
शिलान्यास कार्यक्रम में वन अधिकारियों द्वारा उनके विभाग के मंत्री रिणवा को ज्यादा तवज्जो दी गई। जबकि गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया एक ओर हाथ बांधे खड़े थे। कार्यक्रम में वनमंत्री रिणवा ने ही भूमि पूजन किया और नींव का पत्थर रखा। इस समय तक कटारिया ने भी उनसे दूरी बनाए रखी। हालांकि बाद में अधिकारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को इसका आभास हो चुका था और वे आपस में चर्चा करने लगे।
गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने इस परस्थिति में भी खुद को संयत बनाए रखा तथा वहां आयोजित सभा को संबोधित किया और कहा कि इसके तैयार होने के बाद शहर में पर्यटकों की संख्या में जहां बढ़ोतरी होगीए वहीं रोजगार के अवसर भी बनेंगे। इधरए रिणवा ने कहा कि एक साल में बर्ड पार्क बनकर तैयार हो जाएगा।
मिल गई थी केन्द्र की मंजूरी
गुलाबबाग स्थित जंतुआलय को बॉयोलोजिकल पार्क में शिफ्ट करने के बाद जिला प्रशासन और वन विभाग ने बर्ड पार्क बनाए जाने की योजना तैयारी की थी। इसके लिए केन्द्र सरकार से भी मंजूरी मिल गई तथा राज्य सरकार ने बजट भी जारी कर दिया था। नगर निगम और नगर विकास प्रन्यास ने बर्ड पार्क के विकास में आर्थिक मदद देने का निर्णय लिया।